कोहली नही यह Cricketer करता है सबसे ज्यादा Sledge बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Not Kohli , This Cricketer Do Sleding Says Australian Players
Girl in a jacket

कोहली नही यह Cricketer करता है सबसे ज्यादा Sledge बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

 

Not Kohli , This Cricketer do Sleding says Australian Players : जब जब टेस्ट क्रिकेट में स्लेजिंग की बात होती तो अक्सर सबके दिमाक में एक ही नाम आता है वो है विराट कोहली और सब यही सोचते होंगे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी यही सोचते है पर ऐसा नहीं है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के हिसाब से भारतीय टीम में सबसे ज्यादा स्लेजिंग विराट की और से नहीं किसी और के साइड से होती है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा स्लेज करने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया है।
b712c583b0e3a4bc492c18da0ef8586f

दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैचों में काफी स्लेजिंग देखने को मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारुओं का ऑनफील्ड मुंहतोड़ जवाब दिया है। यही वजह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिलहाल भारत का कब्जा है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन से सबसे ज्यादा स्लेज करने वाले भारतीय खिलाड़ी के बारे में पूछा गया

thequint 2F2018 12 2Fdac6604f 7306 4a0c b6cf

हालांकि, उन्होंने चौंकाते हुए विराट कोहली का नाम न लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम लिया। सबने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो मौजूदा समय भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा स्लेज करते हैं। इसी वीडियो में 2018 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टिम पेन के साथ ऋषभ पंत की स्लेजिंग वाली लड़ाई को दिखाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खुलासा किया कि तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पंत को उनकी स्लेजिंग के जरिये पहचाना था।

Rishabh Pant keeping

पंत ने स्लेजिंग को लेकर कहा था, ‘कोई भी किसी को स्लेज करने की योजना नहीं बनाता है, लेकिन जब कोई ऐसा करता है तो मुझे यह पसंद नहीं है। इसलिए मैं बेहद विनम्र होकर स्लेज करता हूं। ऑस्ट्रेलियाई कह रहे थे कि ‘बिग एमएस’ (धोनी) आया है। आओ और होबार्ट में टी20 क्रिकेट खेलो। तुम्हें वहां एक अच्छा अपार्टमेंट मिलेगा। वहां मेरे बच्चों की देखभाल करना। इसके बाद मैंने भी जवाब में कुछ चीजें कहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।