पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने इस बड़ी वजह को बताया Indian Team की हार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने इस बड़ी वजह को बताया Indian team की हार

Indian team इंग्लैंड में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज हारे हैं। भारतीय टीम की हार के बाद अब

Indian team इंग्लैंड में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज हारे हैं। भारतीय टीम की हार के बाद अब पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने बयान दिया है। बता दें कि पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा को टीम में ना चुना जाना ही एक बहुत बड़ी भूल बताया है।

test series defeat to england for the third consecutive time in england 167215

पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने इस बड़ी वजह को बताया Indian team की हार

Screenshot 3 4

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर ना चुने जाने पर भी सवाल उठाया है। दिलीप का मानना है कि टीम के हार की वजह में से एक रोहित को टेस्ट टीम में ना होना भी है।

वेंगसरकर ने सलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल

dilip vengsarkar

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में 77 जबकि टी20 में 68 की औसत से रन बनाए थे। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार के पीछे वेंगसरकर ने सलेक्शन कमेटी को ठहराया है।

rohit sharma 2

रोहित शर्मा को Indian team में लेना चाहिए था- वेंगसरकर

16 01 2016 26

पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने एक इंटरव्यू में कहा- ”इंग्लैंड सीरीज के दौरान टॉप फॉर्म में रहे रोहित शर्मा का टेस्ट टीम में ना चुना जाना भारत के हार की एक बड़ी वजह है। रोहित एक आक्रमक बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हो सकता था। विराट कोहली को रोहित के होने से काफी मदद मिलती। टीम इंडिया के पास इस सीरीज में कोई प्लान बी नहीं था।”

virat and dilip vengsarkar

पृथ्वी शॉ को भी भारतीय टीम में मिलनी चाहिए थी जगह-  वेंगसरकर

dravid feedback helps alot to prithvi shaw agarkar1535187319

टीम का चयन करते समय चयनकर्ताओं को सावधानी बरतनी चाहिए थी। अगर टेस्ट टीम में रोहित को ना चुने जाते लेकिन समय पर यह ध्यान रखना चाहिए था कि अगर बल्लेबाजी नहीं चली तो कोई बैक अप प्लान तो बनाना चाहिए ही था। आखिरी दो टेस्ट के लिए चुने गए युवा पृथ्वी शॉ को लेकर वेंगसरकर ने कहा- पृथ्वी को अंतिम ग्यारह में जगह दी जानी चाहिए।

1520609284 Dilip Vengsarkar BCCL 45345

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।