मजाक उड़ाने वाली ट्वीट पर रायुडू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं : बीसीसीआई अधिकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मजाक उड़ाने वाली ट्वीट पर रायुडू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं : बीसीसीआई अधिकारी

कार्रवाई नहीं करना चाहती है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘रायुडू ने जो कुछ

अम्बाती रायुडू ने विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था लेकिन बीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि इस बल्लेबाज पर जुर्माना लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है। इस हैदराबादी खिलाड़ी को मंगलवार को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और आल राउंडर विजय शंकर को उन पर तरजीह दी गयी। इसके बाद रायुडू ने ट्वीट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिये उन्होंने त्रिआयामी चश्में का आर्डर कर दिया है।

 मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शंकर के चयन को सही ठहराने के लिये उनकी ‘त्रिआयामी क्षमता’ का हवाला दिया था, उसके एक दिन बाद ही त्रिआयामी का जिक्र आया। बीसीसीआई ने इसका संज्ञान ले लिया है लेकिन इसमें चयन नीति की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की गयी है इसलिये संचालन संस्था इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘रायुडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है।

लेकिन इस समय भावनायें काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं। निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिये कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए। ’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे इस निराशा को स्वीकार करने में थेाड़े समय की जरूरत है और इसे समझा जा सकता है। इसके लिये जुर्माने की कोई जरूरत नहीं है। और साथ ही वह हमारे स्टैंड बाई में से एक है। अगर किसी को भी चोट लगती है तो उसके जाने का पूरा मौका है।’’ रायुडू पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन असफलताओं के बाद विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।