नितीश का शतक, ऋषभ पंत चूके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नितीश का शतक, ऋषभ पंत चूके

NULL

नई दिल्ली : नितीश राणा ने यहां नाबाद शतक जमाया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केवल एक रन से शतक से चूक गये लेकिन इन दोनों के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी से दिल्ली रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ आज यहां शुरूआती झटकों से उबरने में सफल रहे। रोशनी कम होने की वजह से जब पहले दिन का खेल समाप्त करने का फैसला किया गया तब दिल्ली ने 62 ओवरों में चार विकेट पर 260 रन बनाये थे।

दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद एक समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था लेकिन राणा (नाबाद 110) और पंत (99) ने चौथे विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी करके टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। पंत जब अपने करियर के पांचवें शतक से एक रन दूर थे तब उन्होंने आफ स्पिनर चिराग खुराना (71 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर अंकित बावने को कैच थमा दिया।

उन्होंने अपनी पारी में 110 गेंदें खेली तथा आठ चौके और छह छक्के लगाये। दूसरी तरफ राणा अब तक 157 गेंदों का सामना करके 12 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं। यह उनके करियर का चौथा और इस सत्र का पहला शतक है। स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ मिलिंद कुमार आठ रन पर खेल रहे थे। बादल छाये होने के कारण शुरू में परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी और तेज गेंदबाज निकित धूमल ने पांचवें ओवर में ही अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर (एक) को पगबाधा आउट कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (20) को प्रदीप दाधे ने पवेलियन भेजा जबकि ध्रुव शोरे (सात) क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाये और खुराना के पहले शिकार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।