टी10 लीग में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी की कप्प्तानी वाली Northern Warriors ने एक नया इतिहास रच दिया है।
शुक्रवार यानी 23 नवंबर को दुबई के शारजाह में नॉदर्न वारियर्स और पंजाबी लीजैंड्स के बीच में मैच खेला गया जिसमें नॉदर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना दिए। बता दें कि टी10 लीग के इतिहास में ये किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।
इससे पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाबी लीजैंड्स के नाम पर था। जिसने दिसंबर 2017 में पख्तूंस की तरफ से रखे गए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना दिए थे।
Northern Warriors ने अपनी पारी में 19 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया
इस मैच में Northern Warriors के बल्लेबाजों ने कुल 19 छक्के लगाते हुए 123 साल के वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 25 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 10 छक्के शािमल थे। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 38 रनों की पारी खेली। रसेल ने अपनी इस पारी में 6 छक्के लगाए।
वहीं रोमैन पॉवेल ने 5 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि ओपनर लेंड्स सिमंस ने 36 रनों की पारी के दौरान एक छक्का ही जड़ा।
पंजाबी लीजैंड्स महज 84 रन ही बना सकी
पंजाबी लीजैंड्स रिकॉर्ड 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर महज 84 रनों की ही पारी खेली और वह यह मैच 99 रनों से हार गई। टीम के महज चार ही बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। कप्तान ल्यूक रोंची ने तो सिर्फ 14 रन ही बनाए जबकि अनवर अली ने 7 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।
4 विकेट लिए रवि बोपारा ने
नॉदर्न वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा ने अपने दो ओवर के कोटे में 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
Northern Warriors की दो मैैचों में पहली जीत
Northern Warriors की मौजूदा एडिशन के दो मैचों में ये पहली जीत है। इससे पहले उसे बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा था।