T10 League: Northern Warriors टीम ने रच दिया एक नया इतिहास, 10 ओवर में बनाए 183 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

T10 League: Northern Warriors टीम ने रच दिया एक नया इतिहास, 10 ओवर में बनाए 183 रन

टी10 लीग में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी की कप्प्तानी वाली Northern Warriors ने एक नया इतिहास रच

टी10 लीग में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी की कप्प्तानी वाली Northern Warriors  ने एक नया इतिहास रच दिया है।

2018 T10 Cricket League Image

शुक्रवार यानी 23 नवंबर को दुबई के शारजाह में नॉदर्न वारियर्स और पंजाबी लीजैंड्स के बीच में मैच खेला गया जिसमें नॉदर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना दिए। बता दें कि टी10 लीग के इतिहास में ये किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

Luke Ronchi

इससे पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाबी लीजैंड्स के नाम पर था। जिसने दिसंबर 2017 में पख्तूंस की तरफ से रखे गए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना दिए थे।

Northern Warriors ने अपनी पारी में 19 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया

5433 Wickets

इस मैच में Northern Warriors के बल्लेबाजों ने कुल 19 छक्के लगाते हुए 123 साल के वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 25 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 10 छक्के शािमल थे। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 38 रनों की पारी खेली। रसेल ने अपनी इस पारी में 6 छक्के लगाए।

5433 Highlights short

वहीं रोमैन पॉवेल ने 5 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि ओपनर लेंड्स सिमंस ने 36 रनों की पारी के दौरान एक छक्का ही जड़ा।

पंजाबी लीजैंड्स महज 84 रन ही बना सकी

 

5430 Highlights short

पंजाबी लीजैंड्स रिकॉर्ड 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर महज 84 रनों की ही पारी खेली और वह यह मैच 99 रनों से हार गई। टीम के महज चार ही बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। कप्तान ल्यूक रोंची ने तो सिर्फ 14 रन ही बनाए जबकि अनवर अली ने 7 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।

4 विकेट लिए रवि बोपारा ने

Ravi Bopara of England

नॉदर्न वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा ने अपने दो ओवर के कोटे में 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

Northern Warriors की दो मैैचों में पहली जीत

pooran 3

Northern Warriors की मौजूदा एडिशन के दो मैचों में ये पहली जीत है। इससे पहले उसे बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।