भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट के पांचवे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। जिस चमत्कार की उम्मीद भारतीय फैंस गेंदबाजों से कर रहे थे भारतीय गेंदबाज वैसा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे। भारतीय टीम के गेंदबाजों और फील्डर्स ने अपनी पूरी जी-जान से कोशिश की लेकिन किस्मत ने इस मैच में भारतीय टीम का साथ नहीं दिया।
107 रन के लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर कर लिया। दिन की दूसरी गेंद पर ही जसप्रीत बुमराह ने कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम को 0 पर आउट किया लेकिन उसके बाद डेवोन कॉनवे और विल यंग ने 35 रन की साझेदारी की। डेवोन कॉनवे ने 17 रन बनाए जबकि विल यंग ने 48 रन का योगदान दिया। वहीं पहली पारी के शतकवीर रचिन रवीन्द्र ने 39 रन बनाए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले।
भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर आउट हो गई थी। जबकि दूसरी पारी में भी भारत ने मजबूत स्थिति में आने के बावजूद आखिरी 7 विकेट सिर्फ 58 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की मजबूत बढ़त ली।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में सरफ़राज़ खान ने 150 रन बनाए जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाए थे। न्यूजीलैंड ने इस मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।