एकमात्र टी-20 मैच में श्रीलंका को 35 रन से हराया न्यूजीलैंड ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकमात्र टी-20 मैच में श्रीलंका को 35 रन से हराया न्यूजीलैंड ने

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में एकमात्र टी20 मैच ऑकलैंड में गुरुवार यानी 11 जनवरी को हुआ है

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में एकमात्र टी20 मैच ऑकलैंड में गुरुवार यानी 11 जनवरी को हुआ है जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 35 रनों से मात दी है।

cricet

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 16.5 ओवर में 144 रन ही बनाए हैं। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

Screenshot 4 8

इस मैच में श्रीलंका टीम के पांच ही ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। टीम के सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 18 रन बनाए तो कुसल परेरा ने 23 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने तो 17 रन ही बनाए और धनंजय डि सिल्वा की बात करें तो उन्होंने महज 10 रन ही बनाए।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 35 रनों से दी मात

nz srilanka

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाज लोकी फर्ग्‍यूसन और ईश सोढ़ी ने तीन-तीन विकेट झटके। बता दें कि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डग ब्रेसवेल ने 44 रन बनाए तो वहीं डेब्यू करने वाले स्कॉट कुगलेइजन ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 179 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए।

hwrrz4ty 1547200344

श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की लेकिन उनके 55 रन पर ही 5 विकेट आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड के सलामी अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस टी20 मैच में पहले ही ओवर में लसिथ मलिंगा की गेंद पर आउट हो गए थे। गुप्टिल महज 1 रन खेल कर आउट हो गए।

Thisara Perera

न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरी निकोलस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वह इस मैच में 4 रन बनाकर मलिंगा के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। तो वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 16 रन बनाकर आउट हो गए और मिचेल सैंटनर 13 रन बनाकर आउट हो गए।

f643f 15466785289145 500

 

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 33 रन बनाए और उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। तो वहीं न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी 13 रन नाबाद बनाकर लौटे। श्रीलंका टीम की तरफ से रजिता ने 3 विकेट और मलिंगा ने 2 विकेट हासिल किए। थिसारा परेरा और संदाकन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Ross Taylor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।