Nepal ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Rohit  Sharma-David Miller के भी रिकॉर्ड को Malla ने किया तहस-नहस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nepal ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Rohit  sharma-David Miller के भी रिकॉर्ड को Malla ने किया तहस-नहस

एशियन गेम्स में मेन्स क्रिकेट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। नेपाल की टीम ने वो कर दिखाया जो अब तक की बड़ी बड़ी टीम नहीं कर पाए हैं। पहले ही मुकाबले में टीम ने जीत हासिल करते हुए विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं इस रिकॉर्ड को बनने के साथ-साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा-डेविड मिलर- युवराज सिंह जैसे बड़े बल्लेबाजों का रिकॉर्ड टूट गया था।

actual fyckDy22m51693562037 1

दरअसल कल एशियन गेम्स में पहला मुकाबला नेपाल और मंगोलिया के बीच खेला गया, जिसमें मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और  नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया, जिसका फायदा नेपाल की टीम ने जबरदस्त तरीके से किया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 3 विकेट खोकर 314 रन बना दिए। 20 ओवर में यह अब तक का सबसे बड़ा टोटल हैं। वहीं इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। यानी कि नेपाल अब तक की पहली टीम है जो कि टी20 क्रिकेट में 300 से ऊपर का टोटल बनाई हैं।

91eb0 16957887378398 1920

वहीं नेपाल की तरफ से कुशल मल्ला ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 137 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें की उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके लगाए। वहीं मल्ला ने मात्र 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो कि अब तक का सबसे तेज शतक भी हैं। इससे पहले डेविड मिलर, रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के विक्रमसेखरा ने 35-35 गेंदों पर शतक लगाया था।अब मल्ला ने सबको पीछे छोड़ दिया। मल्ला के शतक लगने के बाद दीपेंद्र सिंह ने धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 9 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया। अपनी इस तूफानी पारी से उन्होंने भारत के पूर्व  दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्लाह जजई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कि 12-12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किए थे।

IMAGE 1695781466

315 रन जैसे बड़े टारगेट के सामने मंगोलिया की टीम ने पहले ही घुटने टेक दिए। उन्हें नेपाल ने मात्र 41 रन पर समेट दिया और 273 रन के बड़े मार्जिन से जीत हासिल कर ली। सबसे बड़ी बात कि मंगोलिया की टीम के बल्लेबाज अपने बल्ले से सिर्फ 18 रन ही लगा सके। 23 रन नेपाल ने अपनी तरफ से एक्स्ट्रा के तौर पर दिए है। वहीं नेपाल ने आगाज तो जबरदस्त तरीके से किया है। अब देखना है कि अंजाम कैसा होता है, क्योंकि आगे नेपाल को भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी खेलना है, जो कि अपना अभियान 3 अक्टूबर से सीछे क्वार्टर फाइनल से करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।