हाल के दिनों में विराट कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन विराट कोहली को बैक कर रहे हैं। लायन ने ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है। लायन को यह भी लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराना एक मुश्किल टास्क होने वाला है। बता दें कि विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके है। प्रैक्टिस सेशन में भी विराट शानदार दिखाई दे रहे है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट खेलने का अनुभव भी विराट को अलग करता है। विराट इस समय अपने पुराने फॉर्म में नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े कमाल के है।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचेज खेले है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए है। ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का औसत 50 से भी अधिक है। विराट इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में विराट 6 पारियों के दौरान 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लायन ने खराब फॉर्म के बाद भी विराट कोहली को बैक किया है। लायन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बात करते हुए कहा की ‘विराट इस समय मौजूद सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है। आप विराट को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। आप उनके रिकॉर्ड को देखो।’
नेथन लायन ने आगे कहा
उनके ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें। आप चैंपियंस को ख़ारिज नहीं करते। मेरे मन में विराट के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है। मैं उसे जाहिर चाहता हूं, लेकिन यह चुनौतीपूर्ण है। विराट और स्टीव स्मिथ शायद इस पिछले दशक के हमारे आखिरी युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कई बार उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना काफी अद्भुत रहा है।