आईपीएल का फाइनल मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल का फाइनल मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मैच हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में

आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मैच हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। इस मैच को मुंबई ने 1 रन से जीत कर आईपीएल का चौथी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

0U5A4418

लेकिन इसी बीच मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड पर जुर्माना लग गया है। दरअसल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर पोलार्ड ने सहमति नहीं जताई थी जिसकी वजह से उनकी मैच फीस में से 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया है।

Ud8zQDMmat

कीरोन पोलार्ड पर लगा 25 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 पर पोलार्ड ने खिलाडिय़ों और टीम अधिकारियों के सामने अपराध 2.8 को स्वीकार किया है। आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय आखिरी होता है।

Pollard Drama12

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच के दौरान का यह पूरा मामला है। दरअसल मुंबई की पारी के अंतिम ओवर में पोलार्ड वाइड लाइन की तरफ खड़े हो रहे थे और इस बात को ड्वेन ब्रावो ने भांप लिया था और उन्होंने लगातार तीन गेंदें वाइड लाइन के बाहर डॉट में दीं। पहली गेंद तो पोलार्ड के बल्ले से लगी पर बाकी दो गेंदें अंपायर नितिन मेनन ने वाइड करारा नहीं दी थी।

unnamed 2

पोलार्ड तीसरी गेंद के बाद बहुत निराश दिखाई दे रहे थे और उन्होंने किसी को कुछ बोले बिना ही हवा में बल्ला उछाल दिया। जब ब्रावो चौथी गेंद फेंकने लगे थे तब पोलार्ड ने स्टंप खाली छोड़ते हुए वाइड लाइन पर जाकर खड़े हो गए। इस बात के लिए अंपायर इयान गोल्ड और मेनन ने पोलार्ड को उनकी इस हरकत के लिए फटकार भी लगाई।

Screenshot 11 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।