इन तीन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा Double Centuries का विश्व रिकॉर्ड ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन तीन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा Double Centuries का विश्व रिकॉर्ड !

तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम सबसे टेस्ट मैचों में ज्यादा Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है।डॉन ब्रैडमैन,ब्रायन लारा,कुमार

टी-20 क्रिकेट के आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का रूप रंग ही बदल गया। खेल में जो आक्रमकता अब देखे को मिलती है वो आज से 10 साल पहले के खेल में कम ही दिखाई देती थी। आजकल टीमें बड़े बड़े स्कोर बनाती है और खिलाडियों के निजी स्कोर भी इस बात का सबूत है की खेल कितना बदल गया है। पहले टेस्ट मैचों में दोहरे शतक देखने को मिलते थे पर अब एकदिवसीय मैचों में भी ये आंकड़ा बल्लेबाज छूने लगे है। आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे है जिनके नाम सबसे टेस्ट मैचों में ज्यादा दोहरे शतक Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है।

most test Double Centuriesटेस्ट में सर्वाधिक दोहरा शतक – Most Test Double Centuries

ब्रायन लारा

most test double centuriesवेस्ट इंडीज का ये दिग्गज बल्लेबाज जब विकेट पर रुक जाता था तो इसे आउट करने की उम्मीद सामने वाली टीम छोड़ देती थी। दो बार 400 रन का निजी स्कोर पार करने वाले ब्रायन लारा लम्बी परियां खेलने के लिए मशहूर रहे है। आज तक कोई भी बल्लेबाज 400 का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया।

most test double centuriesब्रायन लारा दोहरा शतकों के मामलें में टॉप 3 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है और उन्होंने 131 मैचों में 9 बार दोहरा शतक Double Centuries बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये जब तक क्रिकेट खेले दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में इनकी गिनती हुई और आज भी क्रिकेट में इनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।

कुमार संगकारा 

most test double centuriesश्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज कुमार संगकारा भी लम्बी परियां खेलने के उस्ताद माने जाते है। इन्होने 134 टेस्ट मैचों में करीब 11 बार दोहरा शतक Double Centuries बनाने का कारनामा अपने नाम किया है।

most test double centuriesअपने लम्बे करियर में इनका प्रदर्शन हमेशा ही श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण रहा और इन्होने अपने खेल से श्रीलंका के लिए सम्मान बढ़ाया।दूसरे सर्वाधिक दोहरा शतक Double Centuries लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम इस लिस्ट पर दूसरे स्थान पर दर्ज है।

डॉन ब्रैडमैन

most test double centuriesसर डॉन ब्रैडमैन का नाम क्रिकेट इतिहास में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है और ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने मात्र 52 मैचों में 12 बार दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

most test double centuriesसाथ ही इनके नाम टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड भी है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए छू पाना अब तक तो नामुमकिन रहा है। इन्होंने 99.94 कि औसत से टेस्ट क्रिकेट Double Centuries में रन बनाए थे। साथ ही इनका सर्वाधिक स्कोर 334 रन रहा था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।