ये है एक ODI पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 तूफानी बल्लेबाज, टॉप पर है हिटमैन ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है एक ODI पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 तूफानी बल्लेबाज, टॉप पर है हिटमैन !

NULL

क्रिकेट खेल को पसंद करने वाले लाखों करोड़ों लोग है। किसी को बल्लेबाजी पसंद है तो किसी को गेंदबाजी। खिलाडियों में भी हमारी अपनी अपनी अलग अलग पसंदें है। लेकिन खेल के दौरान जब भी चौका या छक्का लगता है तो स्टेडियम के साथ साथ टीवी पर मैच देख रहे लोग तालियां बजाने लगते है।

dhoniआज हम आपको बता रहे है उन 6 बल्लेबाजों के बारे में जिनका नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। आईये नजर डालते है इस तूफानी लिस्ट पर।

corey anderson

05  कोरी एंडरसन : कोरी एंडरसन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 131 रन मात्र 47 गेंदों में बनाये थे और कोरी एंडरसन ने अपना शतक मात्र 100 गेंदों में बना डाला था। अपनी इस तुफानी पारी के दोरान कोरी एंडरसन ने 14 विशाल छक्के और 6 चौके मारे थे।

shane watson04 शेन वाटसन : ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जितने के लिए 229 रन चाहिये थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य बिना किसी मुश्किल के मात्र 26 ओवर में हासिल कर लिया था। वाटसन ने इस मैच में मात्र 96 गेंदों में 185 रनों की नाबाद खेली थी। इस पारी के दोरान शेन वाटसन ने 15 विशाल छक्के और 15 चौके मारे थे।

a b devilers03 एबी डीविलियर्स : दक्षिण अफ्रीका के बैट्समैन और ओडीआई साइड के मौजूदा कैप्टन एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में सबसे तेज 100 और सबसे तेज एकदिवसीय अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। एबी डीविलियर्स ने सिर्फ 44 गेंद में 149 रन बनाए थे। एबी ने अपने ऐतिहासिक पारी के दौरान 16 बड़े छक्के और 9 चोके मारे थे।

chris gayle02 क्रिस गेल : क्रिस गेल ने यह पारी जिंबाब्वे के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप के मैच में खेली थी। क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 16 छक्के और 10 चोके की मदद से 147 गेंदों में 215 रन बनाये थे।

rohit sharma 01 रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने इस मैच में एकदिवसीय मैचों में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया और शेन वॉटसन का एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोडा था। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 383 रन बनाये थे। रोहित शर्मा ने मैच के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 16 छक्कों और 12 चौके के मदद से 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।