क्रिकेट खिलाडियों की इन फनी रिएक्शंस आपको हंसा हंसकर कर देंगे लोटपोट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट खिलाडियों की इन फनी रिएक्शंस आपको हंसा हंसकर कर देंगे लोटपोट !

NULL

क्रिकेट खेल कितना मनोरंजक है ये किसी भारतीय से पूछने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये खेल तो यहाँ लोगों में जज्बे की तरह बसता है। ये खेल कई बार लोगों को टेंशन दे जाता है पर कई बार ऐसे मजेदार वाकये भी इस खेल में होते है जिनपर आप हँसे बिना नहीं रह पाएंगे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लाये है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई है।

cricket funny pics

1-बैठने के लिए धोनी भाई को इससे अच्छी जगह शायद मैदान पर कहीं नहीं मिलेगी

cricket funny pics

2- शायद श्री लंका के खिलाड़ी को ये ही समझ नहीं आ रहा होगा गेंद को देखे , बोलिंग को या फिर इस नमूने फैन को !

cricket funny pics

3. युवराज सिंह ऐसे खिलाडियों में यूँ ही शुमार नहीं किए जाते जो किसी भी मौके पर मसखरी करने का मौका नहीं छोड़ते !

cricket funny pics

4- युवराज और रैना की दोस्ती तो जय वीरू की जोड़ी को भी टक्कर दे सकती है जी !

cricket funny pics

5- ऐसा लग रहा है गेंदबाज ने गेंद की जगह कुछ और ही फैंका है !

cricket funny pics

6- कुछ भी हो क्रिकेट खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने अनोखे अंदाज में सबसे आगे है चाहे वो अजीबोगारीन मुंह बनाना की क्यों न हो !

cricket funny pics

7. भज्जी शायद की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का उसी की भाषा में जवाब दे रहे है !

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।