Morne Morkel Becomes Team India's New Bowling Coach : मोर्ने मोर्केल होंगे भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से संभालेंगे कमान
Girl in a jacket

मोर्ने मोर्केल होंगे भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से संभालेंगे कमान

Morne Morkel Becomes Team India’s New Bowling Coach:  भारतीय टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर ने खुद यह मांग की थी कि वे अपने कोचिंग सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्केल को चाहते हैं। दोनों ने इससे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी एक साथ काम किया था।

    HIGHLIGHTS

  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है
  • गौतम गंभीर ने खुद ये मांग की थी कि वे अपने सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्केल को चाहते हैं
  • आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी एक साथ काम कर चुके हैं गंभीर और मोर्कल

1496910472 morne morkel 517 afp



1714501386174 mayank yadav morne morkel 1200

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद ये मांग की थी कि वे अपने सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्केल को चाहते हैं। दोनों ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी के लिए साथ में काम किया था। मोर्ने मोर्केल का गेंदबाजी करियर दमदार रहा है और वे कोचिंग में भी अपनी छाप छोड़ते आ रहे हैं। मोर्ने मोर्केल का कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को दी है। मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वे श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन एक टी20 लीग में व्यस्त रहने की वजह से वह श्रीलंका के दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में बीसीसीआई ने साईराज बहुतुले को अस्थायी तौर पर श्रीलंका भेजा था।
राहुल द्रविड़ एंड कंपनी का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ समाप्त हो गया था। इसके बाद नए हेड कोच का ऐलान होना था और उन्हीं के तहत एक नया सपोर्ट स्टाफ बनाया जाना था। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि गौतम गंभीर हेड कोच होंगे। उन्होंने फील्डिंग कोच राहुल द्रविड़ वाला ही चुना था। टी दिलीप को बोर्ड ने बरकरार रखा। वहीं, तीन अन्य सदस्य गंभीर को दिए गए, जिनमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोशेट थे और अब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल होंगे।
भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने श्रीलंका गई थी जहां भारत ने टी20 सीरीज तो 3-0 से जीत ली थी लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद भारत श्रीलंका से 3 वनडे मैच की सीरीज हार गया। अब देखना होगा की मोर्ने मोर्केल के कोच बनने के बाद भारतीय गेंदबाजी विभाग कैसे कार्य करता है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हमने देखा कि भारत श्रीलंका के शुरूआती विकेट झटकने में सफल हो गया था लेकिन टीम को पुछल्ले बल्लेबाज आउट करने में संघर्ष करना पड़ा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।