मॉर्गन, स्मिथ और संगक्कारा ने प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी पर बांधे तारीफों के पूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मॉर्गन, स्मिथ और संगक्कारा ने प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी पर बांधे तारीफों के पूल

NULL

आईपीएल 11 के पहले प्लेऑफ का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया है। प्लेऑफ का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया और इस मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

2 455

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चेन्नई के दीपक चहर ने पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट करके पैवेलियन भेज दिया था। प्लेऑफ के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी में कुछ खास दम खम नहीं दिखाया।

3 275

केन विलियमसन अच्छी लय मे लगे लेकिन उन्होंने महज 15 गेंदों में 24 रन ही बनाए। इसके अलावा युसुफ पठान भी अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन ड्वेन ब्रावो ने भी उनका कैच पकड़ पैवेनियन भेज दिया। पहले तो ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद 100 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगी। परंतु कारलोस ब्रैथवेट ने शानदार और जोरदार शॉट लगाए।

4 231

अंत मे 29 गेंदो पर 43 रन जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कोटे के 4 ओवरो मे 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

5 212

लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी काफी खराब हुई।लगातार विकेट गिरने का सिलसिला इनके साथ भी जारी था।सबसे पहला झटका शेन वॉटसन के रुप मे लगा था , जिसे सिद्धार्थ कौल ने आउट किया था।इसके बाद सुरेश रैना ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए।लेकिन सिद्धार्थ कौल ने इन्हे आउट कर दिया।सिद्धार्थ कौल ने अगली ही गेंद पर अंबाती रायडू को आउट कर दिया।

6 193

हैट्रिक गेंद पर धोनी आए और इन्होने यह गेंद आसानी से रोक ली।परंतु धोनी ज्यादा देर टिक नही पाए और अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान के शिकार बन गए।धोनी गेंद को पढ़ नही पाए और महज 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

7 169

जहा एक ओर ताश के पत्तो की तरह चेन्नई सुपर किंग्स बिखर रही थी। वही फाफ डु प्लेसिस एक छोर पर टिके हुए थे।एक समय जब चेन्नई सुपर किंग्स की 8 विकेट गिर गई थी।तब ऐसा लग रहा था मानो चेन्नई सुपर किंग्स हार जाएगी।लेकिन अंत मे शार्दुल थाकुर ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर 5 गेंदो पर 15 रन बनाकर टीम की जीत मे अहम योगदान दिया।

8 126

फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 42 गेंदो पर 67 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से जीत दिलाई।चेन्नई ने जीत हासिल कर फाइनल मे प्रवेश कर लिया है।वही सनराइजर्स हैदराबाद को अब एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।फाफ डुप्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी पर ट्वीटर पर हुई तारीफ ।

9 77

आइए देखते है ट्वीटर रिक्शन:

https://twitter.com/daws128/status/998974675895115777

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।