बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं मोहम्मद शमी Mohammed Shami Wants To Make A Comeback In International Cricket By Playing In Ranji Trophy For Bengal.
Girl in a jacket

बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं मोहम्मद शमी

शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने एक भव्य वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्रिकेट विश्व कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

HIGHLIGHTS

  • मोहम्मद शमी को क्रिकेट विश्व कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • शमी ने कहा कि वह एक बार फिर बंगाल की ओर से खेलने का इरादा रखते हैं
  • शमी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

bumrah shami siraj 1200 1698945504
सम्मानित होने पर शमी ने कहा कि वह एक बार फिर बंगाल की ओर से खेलने का इरादा रखते हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
शमी ने कहा, मैं अगले सीजन में जरूर बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं। मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं। इससे मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी। मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहा हूं और जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो खेलना चाहूंगा।
हालांकि शमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन उन्हें पहली बार बंगाल की टीम में खेलने का मौका मिला था। 2011 में डेब्यू करने के बाद शमी ने बंगाल के लिए 15 प्रथम श्रेणी और 15 लिस्ट ए मैच खेले, जिसके बाद जनवरी 2013 में उन्हें भारत की वनडे टीम में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलने का मौका मिला था।

shami 2019 world cup wickets
विश्व कप 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित होने पर शमी ने कहा, मैं बंगाल का जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है। मेरा जन्म यूपी के एक ऐसे परिवार में हुआ, जहां अधिक मौके नहीं थे। इसलिए मैं अक्सर कहता हूं कि मैं यूपी में पैदा हुआ, लेकिन बंगाल ने मुझे बनाया। यह 22 साल की यात्रा है और मैं बंगाल का तहे दिल से आभारी हूं कि उसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। बंगाल ने जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं चाहता हूं कि महिला क्रिकेट भी आगे बढ़े। लोग भेदभाव न करें और अगर हमारे परिवार भी उन्हें समर्थन दें, तो मुझे बहुत खुशी होगी।
इसके साथ ही शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपनी राय रखी, जो दिसंबर में शुरू होने वाली है। शमी का मानना है कि इस साल होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा।
शमी ने कहा, मुझे लगता है कि भारत इस सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में हमने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक युवा टीम के साथ खेला था, फिर भी साबित किया कि हम सबसे बेहतर हैं। मुझे लगता है कि अगली सीरीज कड़ी होगी, लेकिन भारत जरूर जीतेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।