मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद 'फ्लाइंग किस' का खोला राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद ‘फ्लाइंग किस’ का खोला राज़

चैंपियंस ट्रॉफी: शमी की शानदार गेंदबाज़ी और फ्लाइंग किस का रहस्य

भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शानदार फाइफर लिया था जिसके बाद उन्होंने ‘फ्लाइंग किस’ के साथ जश्न मनाया। अब शमी ने ये खुलासा किया की उनका ये फ्लाइंग किस किसके लिए था। 

लगभग एक साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने गुरुवार को अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से विपक्ष की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए। शमी ने बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में अपना पांचवा विकेट लिया था। शमी ने फुल-लेंथ गेंद डाली और तस्कीन अहमद ने मिड-विकेट पर फील्डर को क्लियर करने की कोशिश की, लेकिन श्रेयस अय्यर ने उनका कैच लपक लिया।

Mohammed Shami sf

इस विकेट के बाद शमी ने आसमान की तरफ देखते हुए फ्लाइंग किस देकर जश्न मनाया।  34-वर्षीय गेंदबाज़ ने बताया की ये फ्लाइंग किस उनके पिता के लिए थी। 

मैच के बाद प्रेस  कॉन्फ्रेंस में शमी ने कहा, “वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी…वह मेरे आदर्श हैं।’ बता दे, शमी के पिता का 2017 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

शमी की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया। शमी ने अपने पहले स्पेल में सौम्य सरकार और मेहदी हसन मिराज के विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने जैकर अली, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद को आउट किया।

Shubman Gill with Rohit Sharma

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। शुबमन गिल ने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और 21 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। गिल और केएल राहुल ने मिलकर पांच विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी भी की। भारत का अगला चैंपियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस वक्त भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।