भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शानदार फाइफर लिया था जिसके बाद उन्होंने ‘फ्लाइंग किस’ के साथ जश्न मनाया। अब शमी ने ये खुलासा किया की उनका ये फ्लाइंग किस किसके लिए था।
लगभग एक साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने गुरुवार को अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से विपक्ष की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए। शमी ने बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में अपना पांचवा विकेट लिया था। शमी ने फुल-लेंथ गेंद डाली और तस्कीन अहमद ने मिड-विकेट पर फील्डर को क्लियर करने की कोशिश की, लेकिन श्रेयस अय्यर ने उनका कैच लपक लिया।
इस विकेट के बाद शमी ने आसमान की तरफ देखते हुए फ्लाइंग किस देकर जश्न मनाया। 34-वर्षीय गेंदबाज़ ने बताया की ये फ्लाइंग किस उनके पिता के लिए थी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी ने कहा, “वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी…वह मेरे आदर्श हैं।’ बता दे, शमी के पिता का 2017 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
Mohammed Shami now has 60 wickets*, the most by any Indian bowler in Champions Trophy and World Cups—achieved in just 19* innings, while others on the list have played 25+ innings.
The man always delivers in ICC tournaments 🇮🇳
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) February 20, 2025
शमी की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया। शमी ने अपने पहले स्पेल में सौम्य सरकार और मेहदी हसन मिराज के विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने जैकर अली, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद को आउट किया।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। शुबमन गिल ने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और 21 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। गिल और केएल राहुल ने मिलकर पांच विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी भी की। भारत का अगला चैंपियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस वक्त भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।