भारतीय टीम से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी का इन्तजार हर एक भारतीय क्रिकेट फैन को है। बीसीसीआई शमी की फिटनेस पर काफी कड़ी नज़र रख रहा है, जिनकी एक लंबे समय बाद घरेलु क्रिकेट में वापसी हुई है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। शमी ने इसके बाद लगातार अभ्यास जारी रखा और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए भी वह उपलब्ध हो गए।
अब रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल करने के लिए उत्सुक है, लेकिन बहुत कुछ तेज गेंदबाज की फिटनेस पर निर्भर करता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI के खेल विज्ञान विभाग की एक टीम और एक राष्ट्रीय चयनकर्ता वर्तमान में राजकोट में ही हैं और शमी पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI शमी को भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने के बारे में तभी विचार करेगा, जब उन्हें खेल विज्ञान विभाग से मंजूरी मिल जाएगी।
शमी ने रविवार को राजकोट में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में ग्रुप ए के मुकाबले में मेघालय के खिलाफ बंगाल की आसान जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी ने मैच में शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 4-0-16-0 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल को मेघालय को छह विकेट पर 127 रन पर रोकने में मदद की। बंगाल ने निरंजन शाह स्टेडियम में छह विकेट और 49 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।