Mohammed Shami Birthday : U.P के छोटे से गांव से निकल कर International क्रिकेट का स्टार बनने तक की कहानी
Girl in a jacket

Mohammed Shami Birthday : U.P के छोटे से गांव से निकल कर इंटरनेशनल क्रिकेट का स्टार बनने तक की कहानी

कहते है ना कि अगर किसी चीज को पाने की चाहत सच्ची हो, तो एक-न-एक दिन सफलता खुद आपके कदम चूमती है। जीवन में आगे बढ़ता वहीं है, जो बदलना सीख जाता है। हर किसी की शुरुआत एक सपने से ही होती है, लेकिन उस सपने को हकीकत में कैसे बदला जाए ये बिना मेहनत, लगन के भला संभव कहा। ऐसा ही एक सपना लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा गांव में जन्मे एक मामूली परिवार के लड़के ने देखा था, जिसने गरीबी को देखते हुए भी कुछ बड़ा करने की ठानी और क्रिकेट जगत में एंट्री करते ही उसने ये साबित कर दिखाया कि गरीब-अमीर नहीं, बल्कि टैलेंट ही सबसे बड़ा धन होता है। इस लड़के ने अपनी ज़िन्दगी में बहुत से उतार चढाव देखे खुद को खत्म करने की कोशिश की खुद को हारा हुआ पाया लेकिन इन सब के बावजूद उसने हार नहीं मानी और हर वो चीज़ कर दी जो उसने अपने बचपन में सोचा था।

HIGHLIGHTS

  • मोहम्मद शमी मना रहे अपना 35वां जन्मदिन
  • Mohammed Shami के संघर्षो की कहानी
  • मुश्किलों से कभी नहीं हारे Mohammed Shami

मोहम्मद शमी अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

ये और कोई नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज Mohammed Shami ही है, जिन्होंने लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी। वनडे विश्व कप 2023 में भी शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से ये साबित किया कि क्यों वह विश्व के बेस्ट गेंदबाज माने जाते हैं। आज मोहम्मद शमी अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर आपको बताते है शमी की पर्सनल लाइफ से लेकर वनडे विश्व कप 2023 के प्रदर्शन तक की कहानी। मोहम्मद शमी। … यह वो नाम है जिसकी कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ उनके पिता तौसीफ का रहा। उनके पिता खुद तेज गेंदबाजी का शौक रखते थे, लेकिन गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होंने अपने सपने को त्याग दिया। उन्होंने सोचा कि उनका सपना उनका बेटा पूरा करेगा। और बेटे ने ऐसा किया भी शमी के पिता ने उनके लिए खेत में ही सीमेंट की पिच बनवाई थी। दोनों ने 15 साल उस पर खूब ट्रेनिंग की।

371382

2013 में शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

फिर आया 6 जनवरी 2013 जब शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। शमी ने तब तक केवल 15 प्रथम-श्रेणी और 15 लिस्ट ए मैच खेले थे। उन्होंने अपने पहले वनडे मैच में 9-4-23-1 के आंकड़े के साथ 10 रन से भारत को जीत दिलाई और इस तरह से odi क्रिकेट में अपने डेब्यू पर चार या उससे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले वह केवल आठवें गेंदबाज और पहले भारतीय बन गए थे। शामी ने अपने करियर के दौरान बहुत ही काम समय में अपना नाम बनाया वहीं उनका टेस्ट डेब्यू, नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। दो मैचों की सीरीज में शमी ने 16.54 की औसत से कुल 11 विकेट लिए थे। इसके बाद अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर शमी और भुवनेश्वर कुमार ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 111 रन की 10वें विकेट की साझेदारी की, जो कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। उन दिनों शामी ने हर कोशिश कर कर ली थी अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए, कुछ हुए थे कुछ बाकी थे

177001

2018 में हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, दुष्कर्म, हत्या के आरोप लगाए

फिर 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां से मोहम्मद शमी ने शादी की और एक साल बाद 17 जुलाई 2015 को शमी के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया। वो समय शमी की ज़िन्दगी का बहुत अच्छा समय था जब शमी की लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक से उनके रिश्ते में अनबन हुई और 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके भाइयों पर मारपीट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसा आरोप लगाए और एफआईआर दर्ज की। और शमी पर उन्होंने मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे। और वहां से शामी की ज़िन्दगी बदलने लगी। 2018 में मोहम्मद शमी एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। देहरादून से नई दिल्ली जाते वक्त उनका ये एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनके सिर में चोट आई थी और दाईं आंख के ऊपर 3-4 टांके भी लगे थे। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 स्टेज में भारत को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद मोहम्मद शमी को आलोचकों ने निशाना बनाया और उन्हें गद्दार का टैग दिया गया। उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे, वहीं उस दौरान उन्होंने sucide करने की कोशिश की लेकिन फिर भी शमी ने इन मुश्किलों का डट कर सामना किया।

186771 1 e1725354700618

 

वनडे विश्व कप 2023 में भारत की ओर से शमी का बेस्ट स्पेल

मोहम्मद शमी को 2015 और 2023 विश्व कप में शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा। शमी ने इसको लेकर बताया कि वह प्लेइंग-11 में किसी की भी पहली पसंद नहीं थे, लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया। वनडे विश्व कप 2023 में भारत की ओर से शमी ने बेस्ट स्पेल फेंका और कुल 7 मैचों में 24 विकेट लिए। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में शमी ने कीवी टीम के बैटर्स को खूब परेशान किया। मैच में भारत ने 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी टीम के बैटर्स शमी का शिकार बने। शमी ने विश्व कप में भारत की ओर से बेस्ट स्पेल डालते हुए 57 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।