मोहम्मद कैफ ने की संन्यास की घोषणा, 2006 में खेले थे आखिरी मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहम्मद कैफ ने की संन्यास की घोषणा, 2006 में खेले थे आखिरी मैच

NULL

13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत के हीरो रहे क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।

Image result for mohammad kaif

राष्ट्रीय टीम की ओर से अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के 12 वर्ष बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज कैफ ने ट्विटर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा,’मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तब मेरा सपना केवल भारत के लिये खेलना था।

Image result for kaif retirement

मैं बहुत भाज्ञशाली रहा कि मैंने जीवन के 190 दिनों तक मैदान पर खेलते हुये अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। आज का दिन मेरे संन्यास का है जब मैं सभी प्रारूपों को अलविदा कह रहा हूं। सभी का धन्यवाद।’ 37 साल के कैफ ने भारत के लिये करियर के दौरान 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले। कैफ को हमेशा वर्ष 2002 में लार्ड्स में खेली गयी नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में 87 रन की मैच विजयी पारी के लिये याद किया जाएगा। वह नवंबर 2006 में वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय जर्सी में खेले थे।

Image result for kaif retirement

भारतीय टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज होने के अलावा कैफ अपनी शानदार फीलि्डंग के लिए भी जाने जाते रहे हैं। कैफ ने 2002 में कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 125 वनडे मैच खेले और 2753 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टीम की ओर से 13 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए।

Image result for mohammad kaif

 

पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और सचिव अमिताभ चौधरी को संबोधित करते हुये पत्र में लिखा,’मैं इस दिन सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैं 13 जुलाई को खास वजह से ऐसा कर रहा हूं। हमारे जीवन का हर दिन अहम होता है और 16 वर्ष पहले मैंने 13 जुलाई 2002 को ही नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।’ उल्लेखनीय है कि कैफ ने 13 जुलाई साल 2002 में अपने करियर की सबसे शानदार पारी खेली थी जिसकी यादें आज भी ताजा हैं। इस मैच में टीम इंडिया को 325 रन का लक्ष्य मिला था। 121 रनों पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे।

Image result for mohammad kaif winning knock at loads

इसके बाद कैफ ने युवराज सिंह के साथ जो पारी खेली वह एक इतिहास है। उन्होंने 87 रन की नाबाद पारी खेली जो आज भी दवाब के पलों में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मानी जाती है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे लिये लार्ड्स की यह पारी अहम थी और इसलिये मैंने इसी दिन को विदाई के लिये चुना है।’ कैफ को उनके करियर के दौरान सबसे फिट खिलाड़ माना जाता था। उन्होंने 129 प्रथम श्रेणी मैचों में 7581 रन बनाये जिसमें 15 शतक शामिल हैं। कैफ फिलहाल हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उन्हें हमेशा कमाल के फील्डर के रूप में जाना जाएगा।

Image result for yuvraj and kaif

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।