IPL Mega Auction 2025 अब खत्म हो चूका है और सभी टीम्स ने अपने खिलाड़ी खरीद लिए हैं ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने एक मजबूत और अछि टीम तो जरूर तैयार की मगर अपने फैंस को भी उतना ही निराश किया उन्होंने आरसीबी के साथ सात साल से जुड़े सिराज के लिए आरटीएम इस्तेमाल नहीं किया और उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया अब सिराज ने एक पोस्ट शेयर कर सभी आरसीबी फैंस को इमोशनल कर दिया है
मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक इमोशनल गुडबाय नोट लिखा है, जो फ्रैंचाइज़ी के साथ कभी न भूलने वाले सात साल की जर्नी का अंत है। तेज गेंदबाज, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक इमोशनल और लंबा पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने टीम और उसके फैंस के साथ सपोर्ट , प्यार और बंधन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। आरसीबी की जर्सी में अपने टाइम को याद करते हुए, सिराज ने आरसीबी को एक क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी से कहीं अधिक बताया – एक परिवार, एक भावना और एक दिल की धड़कन जो हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी।
और उनकी इस पोस्ट के बाद सभी आरसीबी फैंस ने कमैंट्स में उनके लिए अपना प्यार व्यक्त किया और बताया कहा वो उन्हें कितना मिस करेंगे साथ ही उसके बाद आरसीबी ने भी उनके लिए एक स्पेशल गुडबाय पोस्ट किया।