Mohammed Shami का बड़ा बयान कहा- विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी करना सीख लिया है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mohammed Shami का बड़ा बयान कहा- विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी करना सीख लिया है

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही सकारात्मक चीज हुई है। इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।

आज भारत और इंग्लैंड के बीच होगा तीसरा टेस्ट मैच

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने किया है शानदार प्रदर्शन

1536407340 Indian Pacer

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और Mohammed Shami ने इंग्लैंड के खिलाफ हर मैच में शानदार गेंदबाजी की है। बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय तेज गेंदबाजों का अटैक बहुत शानदार रहा है लेकिन शमी इस दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

gettyimages 1028544110 1536343088

बता दें कि शमी की गेंदबाजी इंग्लैंड दौरे पर काफी सुधरी है। शमी का भी इस बारे में कहना है कि उन्होंने इंग्लैंड के सीनियर तेंज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के वीडियोज देखकर यहां के हालातों का फायदा उठाना सीख लिया है।

मेरी गेंदबाजी में आया है काफी सुधार: Mohammed Shami

File Photo Mohammed Shami 1535523605

Mohammed Shami ने कहा, ‘‘अगर आप इस दौरे पर मेरे प्रदर्शन की तुलना 2014 के दौरे से करते हो तो मेरे अंदर काफी सुधार हुआ है। कुल मिलाकर हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने काफी कुछ सीखा है, खासकर ये कि घर से बाहर गेंदबाजी कैसे करनी है, आपकी एकाग्रता कैसी होनी चाहिए।’’

इंग्लैंड के इन दिग्गजों गेंदबाजों की देखी है वीडियोज: Mohammed Shami

Broad 596092

Mohammed Shami ने कहा, ‘‘मैंने काफी कुछ सीखा है। जब मैं 2014 में यहां आया था तो मैं इतना अनुभवी नहीं था। मैं परिपक्व भी नहीं था। इस बार मैंने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के गेंदबाजी करते हुए वीडियो देखे। मैंने देखा कि इन हालात में वे किस जगह गेंदबाजी करते हैं। मुझे काफी सीखने को मिला।’’ शमी दौरे पर खेले गए पांच मैचों में अब तक कुल 16 विकेट ले चुके हैं।

विकेट ना मिलेना बहुत निराशाजनक होता है

Mohammed Shami ने कहा, ‘‘कुछ चीजें भाग्य पर भी निर्भर करती हैं। जब आप गेंदबाजी करते हो तो आपका लक्ष्य अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना होता है। आपको विकेट मिलता है या नहीं ये भाग्य पर निर्भर करता है। बेशक ये निराशाजनक होता है कि कई बार बल्लेबाज को छकाने के बावजूद विकेट नहीं मिला लेकिन कोई बात नहीं। अल्लाह मुझे जो कुछ भी देगा, मुझे वो स्वीकार है।’’

dc Cover v9vbea0fgs0fium09bnmae9ap5 20180611184419.Medi

भारतीय टीम को ओवल टेस्ट के चौथे दिन इशांत शर्मा के बिना गेंदबाजी करनी पड़ी जो सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद एड़ी में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। इससे शमी और बुमराह की जिम्मेदारी बढ़ गई। इस बारे में Mohammed Shami ने कहा, ‘‘आपके पास एक गेंदबाज कम हो तो स्थिति मुश्किल हो जाती है, खासकर इन हालात में जब तेज गेंदबाज के रूप में आपको गेंदबाजी करनी होती है। भार अधिक होता है। लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा होता है। कभी कभी गेंदबाज असहज महसूस करता है और चोट से बचने के लिए बाहर चला जाता है। ये ठीक है। हम गेंदबाजों के बीच आपसी समझ अच्छी है।’’

Ishant Sharma and Mohammed Shami.webp 1533014973

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।