भारतीय टीम का ये दिग्गज Cricketer बनेगा दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम का ये दिग्गज Cricketer बनेगा दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच

क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग आईपीएल है। क्रिकेट फैंस हर साल आईपीएल के नए सीजन का

क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग आईपीएल है। क्रिकेट फैंस हर साल आईपीएल के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और आईपीएल से जुड़ी हर खबर को जानने में उत्सुक रहते हैं। इसी दौरान आर्ईपीएल से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आई है। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज Cricketer मोहम्मद कैफ आईपीएल 2019 में कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे।

IPL Teams Logo

डेयरडेविल्स टीम के कोच बनेंगे Cricketer मोहम्मद कैफ

kaif

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व Cricketer मोहम्मद कैफ आईपीएल 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच बन सकते हैं।

dd duminy team clb 700 1489998709 800

दरअसल एक समाचार पत्र में छपी एक खबर के अनुसार मोहम्मद कैफ आईपीएल 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में बतौर असिस्टेंट कोच जुड़ सकते हैं।

टीम के मुख्य कोच पोंटिंग ही रहेंगे

684477 ricky ponting dd 1024x576

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Cricketer रिकी पोंटिंग ही आईपीएल 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मुख्य कोच रहेंगे लेकिन मोहम्मद कैफ भी अब पोंटिंग के साथ मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाडिय़ों की हिम्मत बधाएंगे।

219946 5 ricky ponting delhidaredevils 5

बता दें, की दिल्ली की टीम आईपीएल इतिहास में एक भी बार फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई है। आईपीएल 2018 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन निराशाजनक ही था। वह आईपीएल 2018 में अपने 14 मैच में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर पाई थी और सबसे निचले स्थान पर रही थी।

कैफ गुजरात लायंस की भी कोचिंग कर चुके हैं

Mohammad Kaif and Suresh Raina

बता दें, कि Cricketer मोहम्मद कैफ गुजरात लायंस की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने इसी साल सभी फॉर्मेट से क्रिकेट को अलविदा कहा था। 37वर्षीय मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाये हुए हैं।

mohammad kaif

वहीं उन्होंने भारत के लिए अपने खेले 125 वनडे मैचों में 32.01 की औसत से 2753 रन बनाये हुए हैं। उन्होंने आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल और आरसीबी की टीम के लिए खेला हुआ हैं। उन्होंने 29 आईपीएल मैचों में 14.39 की औसत से 259 रन बनाये हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।