मिताली बनीं बीएमडब्ल्यू की मालकिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिताली बनीं बीएमडब्ल्यू की मालकिन

NULL

हैदराबाद : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भले ही टीम को विश्व विजेता न बना पायीं हों लेकिन देश में उनके साथ चैंपियनों जैसा व्यवहार ही हो रहा है और जूनियर टीम के पूर्व चयनकर्ता तथा कारोबारी वी चामुंडेश्वरनाथ ने स्टार बल्लेबाज को ईनाम के तौर पर बीएमडब्लयू भेंट की है। मिताली ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार भारतीय टीम को विश्वकप के फाइनल में पहुंचाया था लेकिन इंग्लैंड से नौ रन से वह फाइनल हार गयी थीं। लेकिन टीम की खिलाड़यिों के प्रदर्शन की देशभर में खूब सराहना हुई और सभी पर सरकारों और बीसीसीआई की ओर बड़े ईनामों की बौछार भी की गयी।

चामुंडेश्वरनाथ हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष हैं और वह इससे पहले वर्ष 2007 में भी मिताली को शेवरले कार भेंट कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को हैदराबादी खिलाड़ी को यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में काले रंग की बीएमडब्ल्यू 320डी कार भेंट की। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने मिताली को एक करोड़ रूपये का नगद ईनाम और हैदराबाद के नामी इलाके में प्लॉट देने की घोषणा की है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी सभी टीम खिलाड़यिों को 50-50 लाख रूपये जबकि रेलवे ने मिताली सहित अपनी 10 खिलाड़यिों को 13-13 लाख रूपये और प्रमोशन बतौर ईनाम दिया था। मिताली को अब ओएसडी बनाया गया है। चामुंडेश्वरनाथ ने रियो ओलंपिक में पदक जीतकर लौटीं पी वी सिंधू और साक्षी मलिक के साथ जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी बीएमडब्ल्यू भेंट की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।