रमेश पोवार के आरोपों पर Mithali Raj ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- 'मेरी 20 साल की... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रमेश पोवार के आरोपों पर Mithali Raj ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- ‘मेरी 20 साल की…

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान Mithali Raj ने टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार के लगाए

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान Mithali Raj ने टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार के लगाए गए आरोपों पर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक है।

File picture of Mithali Raj PTI 1543418400

बता दें कि महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उठे ये विवादन ने अब आरोप-प्रत्यारोपों का रुप ले लिया है और वह विवाद एक बड़ा रूप लेता जा रहा है।

1534244224 ramesh pawar

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को कोच रमेश पोवार ने महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर रिपोर्ट में मिताली पर कोचों पर दबाव डालने और उन्हें ब्लैकमेल करने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Mithali Raj 1

जिसकी प्रतिक्रिया में Mithali Raj ने निराशा जाहिर करते हुए इसे अपने जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक बताया और कहा कि उनकी देशभक्ति पर सवाल भी उठाए गए हैं।

Mithali Raj ने किया ये भावुक ट्वीट

1543441321 Mithali PTI

भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी Mithali Raj ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझ पर लगे आरोपों से मैं बहुत दुखी और निराश हूं। खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और 20 साल के मेरे पेशेवर करियर पर आरोप लगे हैं। मेरी कड़ी मेहनत जाया चली गई।’

1543320348 Mithali Raj PTI

भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, ‘आज मेरी देशभक्ति पर शक किया गया है और मेरे कौशल पर सवाल खड़े हुए हैं। सब मिट्टी में मिल गया। मेरे जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक है। भगवान मुझे शक्ति दे।’

दरअसल महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में Mithali Raj को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी और इस मैच को भारतीय टीम हार गई थी। इस मैच के बाद मिताली को शामिल न करने पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो गए थे।

1543481516 mithali Raj

बता दें कि इस विवाद ने धीरे-धीरे बड़ा रूप लेना शुरू कर दिया है और इस दौरान आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। मिताली ने मंगलवार को टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार और प्रशासकों की समिति यानी सीओए की अध्यक्ष डायना इडुल्जी को आड़े हाथों में भी लिया है। मिताली राज ने कहा कि इन दोनों ने ही उन्हें बाहर बिठाया है।

bcci coa

मिताली के इन आरोपों का जवाब कोच पोवार ने बीसीसीआई को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में दिया। जिसमें उन्होंने मिताली पर कोचों को संन्यास लेने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।