भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। न्यूजीलैंड महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। इस सीरीज के दौरान भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
मिताली राज ने क्रिकेट इतिहास में दर्ज किया ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने आज यानी 1 फरवरी को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इसके साथ ही यह मैच कप्तान मिताली राज के वनडे कैरियर का 200वां मैच था और वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेट बन गई हैं। हैमिल्टन वनडे के दौरान यह कारनामा मिताली राज ने किया है।
वनडे क्रिकेट में बना चुकी हैं सबसे ज्यादा रन
भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने वनडे कैरियर की शुरूआत 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में की थी। इस मैच के दौरान मिताली राज ने शानदार शतकीतय पारी खेली थी। मिताली राज ने अपने वनडे कैरियर में 200 मैच खेले हैं और 6,622 रन बनाए हैं।
मिताली राज ने ना सिर्फ 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेट बनी है इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। इसके अलावा मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 59 अर्धशतक लगाने की भी उपलिब्ध उनके नाम पर ही है।
ये हैं पांच सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स-
1. मिताली राज (भारत) 1999-2019* 200
2. चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 1997-2016 191
3. झूलन गोस्वामि (भारत) 2002-2019* 174
4. एलेक्स ब्लैकवेल (ऑस्ट्रेलिया) 2003-2017 144
5. जेनी गन (इंग्लैंड) 2004-2018* 143
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक वनडे में 263 मैच खेले हैं और उसमें से मिताली राज 200 मैैचों का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा भारतीय टीम को मिताली राज ने अपनी कप्तानी के दौरान दो विश्व कप फाइनल में भी पहुंचाया है।
दुर्भाग्यवश वह फाइनल जीत नहीं पाए लेकिन योगदान पूरा दिया था। मिताली राज ने भारत में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बात का श्रेय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को दिया जाता है।