मिताली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, लेकिन भारत तीसरे वनडे में हारा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिताली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, लेकिन भारत तीसरे वनडे में हारा 

कतुनायके (श्रीलंका) : कप्तान मिताली राज ने नाबाद 125 रन बनाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन यह

कतुनायके (श्रीलंका) : कप्तान मिताली राज ने नाबाद 125 रन बनाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन यह प्रदर्शन भारतीय टीम के काम नहीं आ सका जिसे रविवार को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंकाई महिला टीम से तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत पहले ही पहले दो वनडे जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका था। लेकिन तीसरे मैच में वे पांच विकेट पर 253 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सके जिसमें मिताली के नाबाद 125 रन और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 51 रन की पारी भी शामिल थी। युवा जेमिमा रोड्रिगेज (शून्य) के आउट होने के बाद इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 102 रन की भागीदारी निभायी। मिताली ने 14 महीने में अपना पहला और सातवां वनडे शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 125 रन बनाये।

श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू की 115 रन की शतकीय पारी और सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा (45) के साथ 101 रन की साझेदारी से इस लक्ष्य को हासिल करने की नींव रखी। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा तो बनाया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज कविशा दिलहारी ने संयमित खेल दिखाते हुए एक गेंद रहते जीत दिला दी। श्रीलंका को अंतिम ओवर में छह रन की दरकार थी। नौंवे नंबर पर उतरी कविशा ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर मेजबनों को सांत्वना जीत दिलायी। झूलन गोस्वामी और मानसी जोशी ने दो दो विकेट चटकाये। इन दोनों ने मध्यक्रम में झटके दिये लेकिन अंत में यह प्रयास नाकाफी रही। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार को शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।