नई-नवेली Test Team घोषित की ऑस्‍ट्रेलिया ने, यह दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नई-नवेली Test Team घोषित की ऑस्‍ट्रेलिया ने, यह दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस साल साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद अब

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस साल साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद अब वह एक नए युग की शुरूआत कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की अब पहली बार Test Team में पांच ऐसे खिलाडिय़ों को जगह दी है जिन्होंने कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।

uzpsofm3 1521954023

इन खिलाडिय़ों ने की थी गेंद से छेड़छाड़

phpThumb generated thumbnail

गेंद के साथ छेड़छाड़ प्रकरण में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट की भूमिका थी जिसके लिए इन तीनों को निलंबति कर दिया था। उसके बाद चयनकर्ताओं ने पहली बार Test Team चुनी है।

australia test team

बता दें कि इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कंमिंस भी संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज नहीं खेल पाएंगे जिससे यह पिछले कई वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर टीम है।

इन खिलाडिय़ों को दिया है ऑस्ट्रेलिया Test Team में मौका

crike

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई Test Team में शामिल इन खिलाडिय़ों को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है वे क्वीन्सलैंड के माइकल नेसेर, ब्रेंडन डोगेट और मार्नस लाबुशेन के अलावा साउथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और विक्टोरिया के एरोन फिंच हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन शुरू होगी टेस्ट सीरीज

australiaenglandashesreuter

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई Test Team के कप्तानी टिम पेन को सौंपी है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट दुबई में सात अक्तूबर को शुरू होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट अबु धाबी में 16 अक्तूबर से खेला जाएगा।

tim paine

पाकिस्तान 7 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। इसके बाद तीन वनडे और फिर आखिरी में तीन टेस्ट मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती रही है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती होगी।

 इस प्रकार है Test Team

as11

टिम पेन (कप्तान), एशटन एगर, ब्रेंडन डोगेट, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, जान हालैंड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, माइकल नेसेर, मैथ्यू रेनशा, पीटर सिडल और मिशेल स्टार्क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।