नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने क्रिकेट प्रेमियों की सुविधाएं के मददेनजर फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले टी-20 मैच के लिए बुधवार को देर रात तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत मेट्रो सभी लाइनों पर अतिरिक्त फेरे लगायेगी। इस संबंध में मेट्रो के अधिकारी ने कहा कि एक नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिन-रात के टी 20 मैच को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रात 11 बजे के बाद भी मेट्रो अतिरिक्त फेरे लगायेगी।
फिरोजशाह कोटला मैदान के नजदीकी मेट्रो स्टेशनों आईटीओ, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और चांदनी चौक पर यात्रियों की अधिकता की संभावना को देखते हुए मेट्रो इन स्टेशनों से देर रात तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इसके लिए लाइन एक पर दिलशाद गार्डन से आखिरी मेट्रो रात सवा ग्यारह बजे के बजाय रात 12 बजकर पांच मिनट पर चलेगी। जबकि रिठाला से रात 11 बजकर 31 मिनट के बजाय आखिरी मेट्रो रात 12 बजकर 10 मिनट पर छूटेगी।