#MeToo के शिकंजे में क्रिकेट, BCCI के CEO पर यौन शोषण का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

#MeToo के शिकंजे में क्रिकेट, BCCI के CEO पर यौन शोषण का आरोप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी ‘मी टू’अभियान की चपेट में आ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी ‘मी टू’अभियान की चपेट में आ गये हैं और ट्विटर पर एक महिला ने उनके द्वारा शोषित किये जाने का आरोप लगाया है।

Rahul-Jauhari (1)

बीसीसीआई में अप्रैल 2016 से सीईओ की भूमिका निभा रहे जौहरी के नाम का जिक्र ट्विटर पर लेखिका हरनिद्ध कौर ने किया है जिन्होंने पीड़ति महिला की आपबीती को अपने सोशल नेटवर्किंग अकांउट पर साझा किया है।

Rahul_Johri

लेखिका ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट को साझा किया है जिसमें जौहरी पर नौकरी देने के बहाने फायदा उठाने का आरोप लगाया गया है। हरिनिद्ध ने लिखा,’ मीडिया में कई शीर्ष अधिकारियों के नाम के ईमेल भेजे गये, पीड़तिं को कहा जा रहा है सभी के नामों का खुलासा मत करो, राहुल जौहरी तुम्हारा समय पूरा हुआ।’

Rahul-Johri_CEO

ट्विटर पर पीड़ति ने लिखा,’ राहुल डिस्कवरी चैनल के पूर्व अधिकारी थे तब मेरी उनसे मुलाकात हुई और वह लगातार मुझे कॉफी पर मिलने के लिये बुलाया करते थे जिसके लिये मना करना मुश्किल हो गया था। इसके बाद एक बार वह मुझे नौकरी के लिये बात करने पर किसी जगह ले गये और मैं आज भी उस हादसे को भूल नहीं सकी हूं।

rahul-johri

उस दिन के बाद से ही मैं उस घटना के भार को उठा रही हूं और खुद को इसके लिये जिम्मेदार मान रही हूं।’ जौहरी बीसीसीआई में अप्रैल 2016 से सीईओ के पद पर हैं लेकिन इससे पहले वह डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक रहे थे।

rahul-johri

भारत में क्रिकेट में मी टू के तहत यह कथित शोषण के आरोपों का पहला मामला है जबकि श्रीलंका के पूव, कप्तान अर्जुन रणतुंगा और मौजूदा तेत्र गेंदबाज लसित मलिंगा पर भी शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हाल ही में भारत में मी टू के तहत आने वाले सभी मामलों की जांच के लिये एक समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा है, ऐसे में जौहरी भी इस जांच के घेरे में आ सकते हैं।

johri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।