मुंबई : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि मिशेल मैक्लेनाघन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी11 वें चरण में फ्रेंचाइजी टीम के लिये काफी अहम खिलाड़ी होंगे। रोहित ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘ वह( मैक्लेनाघन) काफी अहम खिलाड़ी हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आईपीएल नीलामी के दौरान किसी कारण हम उसे नहीं ले पाये थे। लेकिन अब वह हमारी टीम में आ गये हैं और हम उन्हें टीम में शामिल कर काफी उत्साहित हैं। वह हमारे लिये काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी उसने हमारे लिये प्रदर्शन किया है तब हमें सफलता मिली है और उसे टीम में वापस लेना अच्छा है। हम गेंदबाजी में उसकी काबिलियत से वाकिफ हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह पिछले प्रदर्शन को दोहरायेगा।’’ मुंबई इंडियंस ने नीलामी में हरभजन सिंह के लिये बोली नहीं लगायी थी, रोहित ने कहा कि इस अनुभवी आफ स्पिनर की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें हरभजन की कमी खलेगी। उनके पास अपार अनुभव है और वह हमारी टीम के लिये काफी अहम रहे हैं। हमें निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी।’’
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।