MCC ने बदला बाउंड्री कैच का नियम, अब कुछ शानदार फील्डिंग कोशिशें होंगी गैरकानूनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MCC ने बदला बाउंड्री कैच का नियम, अब कुछ शानदार फील्डिंग कोशिशें होंगी गैरकानूनी

बाउंड्री कैच के नियमों में बड़ा बदलाव, फील्डर्स के लिए नई चुनौती

क्रिकेट में फील्डिंग का स्तर हर साल बेहतर होता जा रहा है, खासकर बाउंड्री लाइन पर लिए गए हैरतअंगेज कैचेस ने फैंस को खूब प्रभावित किया है। लेकिन अब MCC (Marylebone Cricket Club) ने बाउंड्री कैच से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे कई शानदार फील्डिंग मूव अब नियमों के खिलाफ माने जाएंगे।

पहले खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर हवा में रहते हुए बॉल को कई बार उछालकर कैच पूरा कर सकते थे, बशर्ते बॉल से टच करते वक्त वो हवा में हों। लेकिन BBL 2023-24 में Michael Neser के एक चर्चित कैच के बाद काफी विवाद हुआ था। उन्होंने बाउंड्री लाइन के काफी बाहर जाकर बॉल को उछाला और फिर कैच पूरा किया, जो नियमों की सीमाओं को लेकर बहस का विषय बना।

अब नए नियम के मुताबिक, अगर कोई फील्डर बाउंड्री लाइन के बाहर है तो वो बॉल से सिर्फ एक बार ही संपर्क कर सकता है। इसके बाद उसे फील्ड के अंदर आकर ही कैच पूरा करना होगा। यह नियम ICC के प्लेइंग कंडीशंस में इसी महीने से लागू हो रहा है और MCC के नियमों में अक्टूबर 2026 से शामिल किया जाएगा।

ENG vs IND: ‘मैच से पहले खुद को हल्का रखना भी जरूरी है’, पहले टेस्ट से पहले बोले Prasidh Krishna

Big Bash League

रिले कैच के नियमों में भी बदलाव किया गया है। पहले बाउंड्री पर खड़ा एक फील्डर बॉल को गिरने से पहले किसी नजदीकी फील्डर को फेंक सकता था, चाहे वो खुद लाइन के बाहर हो। लेकिन अब नया नियम कहता है कि बॉल को कैच करने वाले दूसरे फील्डर के कैच लेते वक्त पहला फील्डर लाइन के अंदर होना चाहिए। अगर वो बाहर हुआ, तो बल्लेबाजी टीम को चौका दे दिया जाएगा।

MCC के नए नियम क्या कहते हैं?

नियम 19.5.2 के अनुसार, अगर कोई फील्डर हवा में रहते हुए बॉल को छूता है, लेकिन उससे पहले उसका आखिरी पैर का टच मैदान के अंदर नहीं था, तो वो माना जाएगा कि वह बाउंड्री के बाहर है।

अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर से जंप करके बॉल को छूता है और फिर ग्राउंड के अंदर आकर कैच पूरा करता है, तभी उसे वैध माना जाएगा। अगर बॉल को टच करने के बाद वह दोबारा बाउंड्री के बाहर जमीन से टकराता है, तो बल्लेबाजी टीम को बाउंड्री मिल जाएगी।

ये बदलाव साफ तौर पर खिलाड़ियों की सुरक्षा और नियमों की स्पष्टता को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।