मयंक-रवि के शतकों से कर्नाटक सेमीफाइनल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मयंक-रवि के शतकों से कर्नाटक सेमीफाइनल में

NULL

ओपनर मयंक अग्रवाल (140) और रविकुमार समर्थ (125 ) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 242 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत कर्नाटक के हैदराबाद को बुधवार को 103 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 42.5 ओवर में 244 रन पर सिमट गयी।

मयंक ने कोटला मैदान में चौकों और छक्कों की छड़ लगा दी। उन्होंने 111 गेंदों पर 140 रन में 12 चौके और सात छक्के लगाए। रवि ने 124 गेंदों पर 125 रन में 13 चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी कर कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।मयंक और रवि के बाद तीसरा बड़ स्कोर विकेटकीपर सीएम गौतम का रहा जिन्होंने 20 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 59 रन पर पांच विकेट झटके लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला। हैदराबाद ने कर्नाटक की पारी में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

हैदराबाद की टीम इतने विशाल स्कोर का दबाव नहीं झेल सकी और 244 रन पर सिमट गयी। रवि तेजा ने 53, बी संदीप ने 42 और कप्तान अम्बाती रायुडू ने सर्वाधिक 64 रन बनाये। रायुडू ने 62 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए। कर्नाटक की तरफ से लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 6.5 ओवर की घातक गेंदबाजी में 31 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 45 रन पर तीन विकेट लिए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।