ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज Cricketer का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह से हुए चोटिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज Cricketer का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह से हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर Cricketer मैथ्यू हेडन को लेकर आई बुरी खबर। मैथ्यू हेडन को एक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर Cricketer मैथ्यू हेडन को लेकर आई बुरी खबर। मैथ्यू हेडन को एक हादसे में चोट लग गई है। बुरी तरह से मैथ्यू हेडन चोटिल हो गए हैं।

australia

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज Cricketer को लगी चोट

97b2349633777fc96d0c32481f62b0eb

बता दें कि सर्फिंग करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल गिर गए जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cricketer मैथ्यू हेडन को इस दुर्घटना में काफी गंभीर चोटें आईं हैं। मैथ्यू हेडन ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी अपने फैंस को दी है।

299389 methew hydon

 Cricketer मैथ्यू ने तस्वीर शेयर करके कही यह बात

इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को है भारत के राष्ट्रगान से प्यार

 

 Cricketer मैथ्यू हेडन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके सिर और गले में चोट साफ दिखाई दे रही है। हेडन ने इस तस्वीर के साथ लिखा सभी को धन्यवाद, अब मैं रिकवरी की राह पर हूं।

mathew hayden08 2018108 11524 08 10 2018

बता दें कि हेडन को यह चोट उस समय लगी जब वह अपने बेटे के साथ क्वीसलैंड में सर्फिंग का मजा लेने गए थे। हेडन का सर्फिंग करते समय संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल जमीर पर गिर गए। हेडन की तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि उनके गले में बेल्ट लगी हुई है और वह बिस्तर पर लेटे हुए हैं।

https://www.instagram.com/p/BooQT4wgIz4/?utm_source=ig_embed

वैसे बता दें कि मैथ्यू हेडन को सर्फिंग बहुत पसंद है। हेडन को जब भी समय मिलता है तो वह इसका मजा लेने चले जाते हैं लेकिन इस बार मजा सजा में बदल गई।

https://www.instagram.com/p/BokSUw_gsA4/?utm_source=ig_embed

इस तरह रहा है Cricketer मैथ्यू हेडन का क्रिकेट कैरियर

क्रिकेट दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ ओपनर की लिस्ट में Cricketer मैथ्यू हेडन का नाम आता है। मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों में 50 से भी ज्यादा औसत से 8625 रन बनाए हैं। इस दौरान मैथ्यू हेडन ने 30 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।

Matthew Hayden of Australia relaxes in the rooms after scoring 380 to break Brian Lara of The West Indies world record of 375 GettyImages 2616127

बता दें कि लगातार पांच साल हजार से ऊपर रन बनाने वाले मैथ्यू हेडन दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 161 वने में 43 से ज्यादा की औसत से 6123 रन बनाए हैं। अपने वनडे करियर में उन्होंने 10 शतक और 36 अर्धशतक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।