बारिश से बाधित मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दी मात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश से बाधित मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दी मात

बारिश के बीच जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया

क्रिकेट फैंस इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल ऑक्शन में व्यस्त है। उधर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एक ओडीआई सीरीज भी चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रनों से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिम्बाब्वे के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 40 रन की साझेदारी की। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार विकेट्स लिए। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सके और 205 रन पर ऑल आउट हो गए। पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान और फैसल अकरम ने 3-3 विकेट झटके।

9fdci338zim beat

जिम्बाब्वे के तरफ से बल्लेबाज रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 39 रनों की पारी खेली। पहली पारी के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान 206 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। पाकिस्तान के इनिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और सैम आयूब 17 के स्कोर तक पवेलियन में पहुंच गए। 60 रन तक आते आते पाकिस्तान 6 विकेट गंवा चुका था। फिर बारिश आई और दोबारा मैच शुरू ही नहीं हो सका। DLS मेथड से जिम्बाब्वे के 80 रन से विजयी घोषित किया गया।

PakistanvsZimbabwe

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौति है। दूसरा मैच बुलावायो में 26 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान की नजर इस मैच को जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।