Mashrafe Mortaza ने मलिक का कैच पकड़ कर छीन लिया पाकिस्तान से मैच, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mashrafe Mortaza ने मलिक का कैच पकड़ कर छीन लिया पाकिस्तान से मैच, वीडियो वायरल

एशिया कप के सुपर फोर का आखिरी मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेला गया जिसमें बांग्लादेश

एशिया कप के सुपर फोर का आखिरी मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से करारी हार देकर अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली है।

pakistan vs bangladesh asia cup 2018

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान Mashrafe Mortaza का जो कैच था वह मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक को आउट करने के लिए मुर्तजा ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपक कर उस मैच को अपनी झोली में डाल लिया।

im7i5efc bangladesh

एशिया कप के आखिरी सुपर फोर मैच में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की बहुत ही खराब शुरूआत हुई थी उनके 12 रन पर 3 विकेट गिर गए थे।

Mohammad Mithun

मुशफिकुर रहीम ने मोहम्मद मिथुन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को 239 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रहीम एक रन से शतक बनाने से चूक गए।

बांग्लादेश ने 37 रन से जीता मैच

asia cup 2018 pak vs ban pakistan vs bangladesh super four match 6 live cricket score2 730X365

240 रन का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर से नाकाम साबित हुई। 50 ओवर में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 37 रन से मैच जीता और शान से लगातार दूसरी बार एशिया कप फाइनल में जगह बना ली।

मैच का रुख Mashrafe Mortaza के कैच से बदल गया

Screenshot 14 5

बांग्लादेश के कप्तान Mashrafe Mortaza ने पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक का शानदार कैच लकपकर मैच बदल दिया। इमाम उल हक और शोएब मलिक बांग्लादेश के लिए मुसीबत बनते जा रहे थे।

188806 shoaib malik

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़ लिए थे तभी मुर्तजा ने हवा में उड़ते हुए असाधारण कैच पकड़ मलिक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

मलिक का कैच नहीं छोड़ा खुशकिस्मत हूं

1538026478 mashrafe murtaja ap

इस शानदार कैच के बाद हर तरफ सन्नाटा छा गया था। पाकिस्तानी फैंस को इस विकेट का महत्व पता था तभी सभी चेहरे उतर गए। तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की गेंद पर लगभग हवा में तैरते हुए मलिक का कैच हर किसी को हैरान कर गया।

मुर्तजा को उनकी गेंदबाजी और कप्तानी के लिए जाना जाता है लेकिन फील्डर वो औसत हैं। कैच पर मुर्तजा ने कहा, ‘खुशकिस्मत हूं कि मैंने उस कैच नहीं छोड़ा, मलिक टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वो फॉर्म में हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।