न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज Martin Guptill ने कल यानी शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट में महज 38 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली है। गप्तिल की इस जबरदस्त पारी की बदलौत वारसेस्टरशायर ने नॉर्थहैम्पटनशायर ने 9 विकेट से हरा दिया।
नॉर्थहैम्पटनशायर ने वारसेस्टरशायर को जीतने के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया
इस मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। उनकी टीम की ओर से रिचर्ड लेवी ने 39 रन बनाए।
वारसेस्टरशायर टीम को जीतने के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला जिसकी शुरूआत मार्टन गप्टिल ने की। Martin Guptill ने क्लार्क के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
गप्टिल का शतक, कोहली को दी ‘विराट’ चुनौती, बनाने होंगे टी20 सीरीज में 233 रन
रिचर्ड ग्लसिन ने 11वें ओवर में Martin Guptill को किया आउट
नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के रिचर्ड ग्लसिन ने 11वें ओवर में Martin Guptill जो अपना शतक पूरा कर चुके थे और 102 रन बनाकर खेल रहे थे उन्होंने गप्टिल को आउट कर दिया। गप्टिल के रूप में रिचर्ड ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। गप्टिल ने अपनी इस शतकीय पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए।
Martin Guptill ने ग्लीसन के ओवर में भी दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन निकाल लिए थे। लेकिन गप्टिल ने 11वें ओवर में ग्लीसन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेलने की कोशिश की जिसमें वह जॉश गॉब को अपना कैच थमा बैठे।
Martin Guptill ने अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
हालांकि उस समय तक तो वारसेस्टरशायर टीम मैच जीत ही चुकी थी और केवल उस समय एक औपचारिकता ही बची थी। क्लार्क ने 61 रन और ट्रेविस हेड ने 20 रन के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
T20 Cricket में कौन सबसे पहले पुरे करेगा 3000 रनों का आंकड़ा, टॉप-5 की लिस्ट में दो भारतीय भी हैं