विराट-अनुष्का दोनों अब शादी के बंधन में बंधने के बाद विराट कोहली अपने साउथ अफ्रीक टूर के लिए रवाना हो चुके हैं। लेकिन जब वह टूर के लिए जा रहे थे तो उससे पहले बुधवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जब यह प्रेस कॉन्फें्रस हुई तो उस वक्त विराट कोहली से हर तरह के सवाल जवाब किए गए।
साउथ अफ्रीका के टूर की तैयारी से लेकर उनकी खुद की तैयारी तक लेकिन जो सबसे जबरदस्त सवाल उनसे वहां पर पूछा गया वो यह था कि शादी जरूरी थी या क्रिकेट इस सवाल पर विराट कोहली के क्रिकटे ब्रेक को एक तना दिया था।
जब विराट से यह प्रश्न पूछ लिया गया तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इस तरह का सवाल उनके ऊपर आ पड़ेगा,लेकिन उन्होंने बड़ी सोच समझ कर यह जवाब दिया मैं कुछ चीज (शादी) के लिए दूर था जो बहुत जरूरी है।
वो एक ऐसा समय है जो हमेशा ही मरे और अनुष्का के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वापसी बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। क्रिकेट मेरे खून में है।वैसे जो भी हो लेकिन विराट कोहली ने बड़ा ही जबरदस्त जवाब दिया था। वहीं विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ साउथ अफ्रीका चले गए है। बुधवार की रात को इन दोनों न्यू मेरिड कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। पहले विराट और अनुष्का अपना दूसरा हनीमून मनाएंगे और फिर बाद में विराट कोहली साउथ अफ्रीका में अपनी टीम को जॉइन करेंगे।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में सीरिज 5 जनवरी से शुरू होगी जिसमें विराट 3 टेस्ट,6वनडे इंटरनेशनल और 3 टी 20 में भारतीय टीम को लीड करेंगे।
पहला टेस्ट केपटाउन में 5 जनवरी को शुरू होगा। वहीं अनुष्का 5 जनवरी तक भारत वापस लौट आएंगी और अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करेंगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे