भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भेजे बधाई भरे ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भेजे बधाई भरे ट्वीट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई है जिसे भारत ने 2-1 से

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई है जिसे भारत ने 2-1 से जीता है। इस सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता था उसके बाद दूसरा वनडे जो एडिलेड में हुआ था उसे भारत ने 6 विकेट से जीता था और तीसरा और आखिरी मैच भारत ने 7 विकेट से जीता है।

Screenshot 19 3

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इस सीरीज के पहले दो मैच खेलने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर थे और यह मैच निणयनायक मैच था।

महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर खेली विनिंग पारी

Screenshot 20 2

बता दें कि मेलबर्न वनडे मैच में भारत ने पहले टॉस जीता था और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 230 रन बनाए थे और भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया।

Screenshot 21 1

भारतीय टीम जब मैदान पर यह लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने 4 गेंदें बचते हुए 7 विकेट हाथ में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मेलबर्न वनडे मैच में भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेलकर भारत को यह मैच जीताया।

Dhoni

इस मैच में धोनी ने नाबाद 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 70 साल में पहली बार हराया है और इसके बाद तो भारतीय टीम को क्रिकेट के दिग्गज खिलाडिय़ों और बड़ी हस्तियों ने बधाई देना शुरू कर दिया।

भारतीय टीम की इस जीत पर खिलाडिय़ों ने दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर एक अनोखे स्टाइल में इस वनडे सीरीज जीतने पर बधाई दी। सहवाग ने संस्कृत मंत्र के रूप में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- ओम फिनिशाय नम:

Screenshot 15 4

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, टीम के दमदार प्रदर्शन से वनडे सीरीज भी जीत ली और दौरे को शानदार क्रिकेट के साथ खत्म किया। देखकर खुशी हुई कि मौका मिलते ही केदार जाधव ने खुद को साबित किया और निर्णायक भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का साथ दिया।

Screenshot 16 3

भारत की इस शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, टीम ने एक और ट्रॉफी जीत ली है।

Screenshot 17 3

भारत की इस ऐतिहासिक वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली है।

Screenshot 18 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।