इयोन मॉर्गन का कैच पकड़ कर MS Dhoni ने किया 25 लाख रूपए का नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इयोन मॉर्गन का कैच पकड़ कर MS Dhoni ने किया 25 लाख रूपए का नुकसान

भारत इस समय इंग्लैंड दौैरे पर इंग्लैंड गई हुई है। रविवार को ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड के

भारत इस समय इंग्लैंड दौैरे पर इंग्लैंड गई हुई है। रविवार को ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का फाइनल मैच खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच मे रोहित शर्मा ने अपने टी-20 कैरियर का तीसरा शतक जड़ा। भारत ने इंग्लैंड को 2-1 सीरीज से करारी मात दे दी।

Indian Cricket TEam

हार्दिक पंड्या ने झटके 4 विकेट

Hardik Pandya

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में रोहित के आलावा युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी शानदार प्रदर्र्शन किया। पंड्या ने इस मैच में सिर्फ 14 गेंदों पर 4 विकेट झटके लिए औैर साथ ही नाबाद 33 रनों की आतिशी पारी खेली।

MS Dhoni ने किया 25 लाख रुपए का किया नुकसान

MS Dhoni

इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज MS Dhoni ने भी 2 वल्र्ड रिकॉर्ड बनाए। इस मैच के दौरान एमएस धोनी ने एक कैच पकडऩे के चक्कर में 25 लाख रुपए रुपए का नुकसान कर दिया।

MS Dhoni

जब इंग्लैंड की पारी चल रही थी तो 13.2 ओवरों में ओइन मार्गन ने हार्दिका पंड्या का सामना किया। उस दौरान मॉर्गन ने हवा में शॉट लगाया और गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगर हवा में चली गई।

https://twitter.com/Ledger_OffL/status/1015970989362909186

जिसे धोनी ने पकड़ लिया था। धोनी ने इस कैच को पकडऩे के लिए एलईडी स्टंप्स तोड़ दिए थे। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए हैं।

MS Dhoni ने आखिरी टी-20 मैच में किए अपने नाम कई रिकॉर्ड

MS Dhoni

ओइन मॉर्गन इंग्लैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। अगर मॉर्गन का यह कैच MS Dhoni नहीं लेते तो मैच का कुछ ओर ही नतीजा होता। इस मैच में धोनी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं।

MS Dhoni

धोनी अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच में एक ऐसे एकलौते विकेटकीपर बने हैं जिसने एक ही मैच मे 5 कैच लिए हैं। इसक अलावा अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में धोनी 50 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

MS Dhoni

धोनी ने इस मैच में 5 कैच और एक रनआउट सहित कुल 6 बल्लेबाजों का शिकार किया है। धोनी ने इस मैच के दौरान पूरे टी-20 क्रिकेट के दौैरान 150 कैच पकडऩे वाले भी विश्व के पहले विकेटकीपर बने हैं।

MS Dhoni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।