इन 4 युवा गेंदबाजों के सफल कैरियर के पीछे सबसे बड़ा हाथ Mahendra Singh Dhoni का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 4 युवा गेंदबाजों के सफल कैरियर के पीछे सबसे बड़ा हाथ Mahendra Singh Dhoni का

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की नाम क्रिकेट इतिहास के

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में लिया जाता है। धोनी के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने खेल के दौरान सारी ही जीत हासिल की हैं। यही बड़ी वजह है कि आज भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के युवा क्रिकेटर धोनी को अपना आइडल मानते हैं।

Mahendra Singh Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी काफी सफल कप्तान और बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल के दौरान धोनी ने कई युवा गेंदबाजों का कैरियर बनाया है और उनके कैरियर में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

Mahendra Singh Dhoni

आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनके कैरियर में धोनी का अहम रोल है।

Mahendra Singh Dhoni

4. ईश्वर पांडे

Ishwar Pandey

भारतीय युवा तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और वह पुणे वारियर्स इंडिया की टीम से खेले थे। उसके बाद वह साल 2014-15 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में खेलते हुए सुर्खियां बनाई थी। ईश्वर पांडे ने आईपीएल में 25 मैच खेले थे और 18 विकेट हासिल की थी। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की बदौलत ईश्वर को उस साल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह मिली थी।

3. मनप्रीत गोनी

Manpreet Gony

भारतीय युवा क्रिकेटर मनप्रीत गोनी तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में खेले थे। मनप्रीत ने उस समय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट हासिल किए थे। धोनी ने तेज गेंदबाज मनप्रीत को आईपीएल के मैचों में पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी कराई थी। आईपीएल में अच्छे प्रदर्र्शन की वजह से मनप्रीत गोनी को बांग्लादेश में खेली गई ट्राई सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिली थी।

2. दीपक चाहर

Deepak Chahar

आईपीएल 2018 में दो सालों के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ वापसी ही नहीं कि बल्कि इस साल आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया। आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर दीपक को चोटिल बुमराह की जगह टी में लिया गया है।

1. मोहित शर्मा

Mohit Sharma

भारतीय युवा क्रिकेटर मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत बड़ी खोज में से एक हैं। मोहित शर्मा को शायद ही लोग जानते होंगे उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। लेकिन आईपीएल खेलने के बाद ही वह रातों रात ही स्टार बन गए थे। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन की बदलौत मोहित को आईसीसी विश्वकप 2015 में टीम इंडिया में जगह मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।