महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार बताया अपने पसंदीदा खिलाडी का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार बताया अपने पसंदीदा खिलाडी का नाम

NULL

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में आईपीएल की सबसे खतरनाक गेंदबाजी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत ही आसानी से हरा दिया।सीएसके ने सनराइजर्स को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ में जाने का रास्ता और भी साफ कर दिया।

2 276इस जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, “मुझे लगा था कि बॉल दूसरी पारी में स्विंग होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे मुझे हैरानी भी हुई। हमने भी एक अच्छी शुरुआत मिली।
2 274वॉट्सन और रायडु ने जब भी मौका लगा, तो बाउंड्री लगाई जिसकी वजह से टारगेट काफी आसान हो गया। वरना सनराइजर्स के खिलाफ 180 रन चेज करना काफी मुश्किल होता है।”2 271

इसके आगे रायडु के बारे में धोनी ने कहा कि, “यहां तक की आईपीएल शुरू होने से पहले भी मैं रायडु के लिए जगह बनाना चाह रहा था, क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं काफी उच्चस्तरीय समझता हूं। वह फास्ट और स्पिनर दोनों को काफी अच्छे से खेल सकते हैं। ज्यादतर टीमें ओपनर के लिए स्पिनर गेंदबाज से शुरू करते हैं। वह कोई बड़े हिटर जैसे नहीं लगते, लेकिन जब भी वो बड़े शॉट्स खेलते हैं, तो गेंद बाउंड्री पार ही जाती है।”4 137उन्होंने कहा कि, “मेरा प्लान था कि रायडु से ओपनिंग कराना और अगर केदार जाधव फिट रहते तो उनसे नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी कराते। बाद के ज्यादा से ज्यादा ओवर्स को नंबर 4 के बल्लेबाज के लिए रखना ही प्लान था।”

3 165

धोनी ने कहा कि, “दुर्भाग्यवश हमने चेन्नई में एक ही मैच खेला, लेकिन पुणे की भी क्राउड ने हमारा शानदार साथ दिया है। स्टेडियम दूर होने के बावजूद भी प्रशंसकों ने हमारा मैच देखा।”

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।