Mahashivratri 2024 : भगवान शिव के भक्त हैं विराट, शरीर पर हैं महादेव का टैंटू
Girl in a jacket

Mahashivratri 2024 : भगवान शिव के भक्त हैं विराट, शरीर पर हैं महादेव का टैंटू

Mahashivratri 2024 Virat Kohli : 8 मार्च को देशभर में शिवरात्रि मनाई जा रही है। यह दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह इसी शुभ दिन पर हुआ था। यह दिन शिवभक्तों के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता है। शिव मंदिरों में सूर्योदय से ही भक्तगणों का उत्साह और भीड़ देखने को मिलता है। मंदिरों में महाशिवरात्रि के दिनभर भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक और दूध से अभिषेक करते हैं।

     HIGHLIGHTS

  • देशभर में आज शिवरात्रि का हर्षोल्लास 
  • भगवान भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं विराट कोहली
  • कोहली ने शरीर पर बनवाये हैं भगवान् शिव के टैटू
  • कुछ ही समय पहले दूसरी बार बने है पिता
  • विराट कोहली इस समय इंग्लैंड सीरीज से बाहर

5 8

भगवान् शिव के भक्त हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सरताज़ और वर्ल्ड क्रिकेट के किंग विराट कोहली भी भगवान् शिव का बहुत बड़े भक्त हैं। कोहली भी शिवरात्रि के दिन भगवान् भोलेनाथ के ध्यान में मग्न रहते हैं। आप सभी ने देखा होगा विराट कोहली को टैटू का बहुत शौक है। लेकिन विराट के शरीर पर तीन टैटू ऐसे हैं जो भगवान शिव से जुड़े हुए हैं। kohlishivbhakt1 1709868001

कोहली के शरीर पर टैटू

विराट के कंधे पर परमेश्वर की आंख का टैटू बना हुआ है। यह टैटू भगवान् शिव की तीसरी आंख का प्रतीक माना जाता है। इसके पास ही विराट ने ॐ नामक एक और बड़ा टैटू बनवाया हुआ है। इसके अलावा कोहली ने एक ऐसा टैटू बनवाया है जिसमें भगवान् शिव कैलाश पर्वत पर विराजमान हैं और उनके हाथ में उनका त्रिशूल मौजूद है।

3e05d73e32ebfc54a472094a5cff85e3 original

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 765 रन बनाए थे जो अब तक के वर्ल्ड कप इतिहास का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में ही अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया था। फिलहाल विराट अपने परिवार के साथ हैं और मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में हुए तीसरे टी20 गेम में दिखाई दिए थे। हाल ही में विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे, उन्हें दूसरी बार में एक लड़का हुआ है जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है। विराट कोहली को कई बार हमने भगवान् शिव की उपासना करते हुए भी देखा हुआ है और वह अपने परीवार के साथ भगवान् की उपासना करने भगवान् भोले नाथ के दरबार में अक्सर जाते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।