भारत-पाक में महामुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-पाक में महामुकाबला

भारत-पाक एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में होने वाले महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और

दुबई : एशियाई क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत-पाक एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को होने वाले महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और इस भिड़ंत को देखने के लिए भावनाओं का सैलाब उठने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सम्बन्ध राजनीतिक तनाव के चलते लम्बे समय से टूटे हुए हैं और दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एशियाई टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने हो पा रही हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबला एक वर्ष से अधिक समय पहले जून 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था।

तब पाकिस्तानी टीम ने भारत को 180 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। इतने समय बाद हो रहे इस मुकाबले का सबको बेसब्री से इन्तजार था जो अब पूरा होने जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच के लिये पूरी तरह तैयार हैं हालांकि इस महामुकाबले में भारत को अपने नियमित कप्तान विराट कोहली की कमी खल सकती है जिन्हें इस टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है। विराट चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान थे और फाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा था। विराट की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा के पास शानदार मौका है कि वह टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ जीत दिलाएं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हांगकांग को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत कर चुका है। लेकिन भारत के खिलाफ उसे अपने तमाम कौशल का इस्तेमाल करना होगा।

भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होगा विजेता? जानिए क्या कहते है एशिया कप के आंकड़े

टूर्नामेंट का इस बार का प्रारूप ऐसा है कि दोनों टीमें दूसरी बार भी भिड़ सकती हैं। भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 में भी मुकाबला हो सकता है। पांच बार का चैंपियन श्रीलंका ग्रुप बी में बंगलादेश और अफगानिस्तान से लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। बंगलादेश और अफगानिस्तान दोनों सुपर-4 में पहुंच चुके हैं। सुपर-4 की शीर्ष दो टीमों को फाइनल में भिड़ना है। यदि भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपनी ताकत के हिसाब से प्रदर्शन किया तो पहली बार एशिया कप के फाइनल में भी उनका मुकाबला हो सकता है। फिलहाल दोनों टीमें की नजरें इस ग्रुप मुकाबले पर लगी हुई हैं जिसमें वे एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए पूरा जोर लगा देंगी। दुबई में बंगलादेश और श्रीलंका के पहले मैच में स्टेडियम में दर्शकों का पूरा जमावड़ा था लेकिन इसके बाद के मैचों में स्टेडियम लगभग खाली पड़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।