मदन लाल डीडीसीए चुनाव मैदान में कूदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मदन लाल डीडीसीए चुनाव मैदान में कूदे

NULL

नई दिल्ली : 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल डीडीसीए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे। उन्हें तमाम अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय रणजी एवं लोकल खिलाड़ियों का खुला समर्थन मिल रहा है। मदन लाल डीडीसीए की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन रहे हैं। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना जो कि डीडीसीए के उपाध्यक्ष भी रहे हैं, के समर्थकों का मदनलाल को समर्थन प्राप्त है वहीं पूर्व भारतीय टीम के ओपनर रहे एवं डीडीसीए के उपाध्यक्ष रहे चेतन चौहान के समर्थकों का भी मदन लाल को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

मदनलाल 30 जून को होने वाले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनावों में जाने माने पत्रकार रजत शर्मा के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। मदन लाल ने भारत की ओर से 39 टेस्ट खेले और 22 .65 की औसत से 1042 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 40 . 08 के औसत से 71 विकेट भी हासिल किए। इस आलराउंडर ने 67 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और 29.27 के औसत से 73 विकेट चटकाने के अलावा 401 रन भी बनाए।

मदनलाल सितंबर 1996 से सितंबर 1997 तक भारतीय टीम के कोच रहे। इससे पहले 1996 विश्व कप में उन्होंने यूएई की टीम को कोचिंग दी। वह 2000-01 में राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य भी रहे। दूसरी तरफ रजत शर्मा को डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल और पूर्व कोषाध्यक्ष नरिंदर बत्रा का समर्थन हासिल है। बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ और अंतरराष्ट्रीय हाकी महसंघ के अध्यक्ष हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।