इन क्रिकेटर्स में आया है इतना बदलाव, अब बन गए है स्टाइल आइकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन क्रिकेटर्स में आया है इतना बदलाव, अब बन गए है स्टाइल आइकन

NULL

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं रह गया। आज जितने भी क्रिकेट स्‍टार हैं वो किसी बड़े सेलेब्रिटी से कम नहीं। इन खिलाड़ियों को स्‍टाईल ऑइकन माना जाने लगा। कोहली कितनी अच्‍छा कवर ड्राइव मारेंगे, इसकी चर्चा तो होगी। साथ ही वह कौन सी नई हेयर स्‍टाईल रखेंगे, या बियर्ड में क्‍या एक्‍सपेरिमेंट करेंगे। इसको लेकर युवाओं में बहुत क्रेज रहता है। हालांकि क्रिकेट स्‍टार्स से पहले इनकी जिंदगी भी आम थी। आइए आपको दिखाते हैं क्रिकेटर्स की पुरानी जिंदगी की कुछ तस्‍वीरें….

विराट कोहली :

kohli
भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली का बचपन भी आम लोगों की तरह ही था। कोहली को शुरुआत से ही क्रिकेट से लगाव था। बाद में कोहली ने क्रिकेट को अपना करियर चुना और नई इबारत लिखी। आपको बता दें कि कोहली, ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने साथ में क्रिकेट खेला था। लेकिन इसमें सबसे पहले ईशांत ने 2007 में डेब्‍यू किया, वहीं कोहली ने 2008 में और जडेजा ने 2009 में वनडे क्रिकेट खेला।

युवराज सिंह :

yuvy
टीनएज में युवराज सिंह एक पंजाबी फिल्‍म में भी काम कर चुके हैं। यह तस्‍वीर उसी फिल्‍म का एक सीन है। हालांकि बाद में समय बदला और युवराज ने क्रिकेट में महारत हासिल की। टी-20 वर्ल्‍ड कप में युवराज के छह छक्‍कों को कौन भूल सकता है।

रिकी पोंटिंग :

ponting
ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे सफल कप्‍तान रिकी पोंटिंग की बचपन की यह तस्‍वीर आपने शायद ही कभी देखी हो। रिकी को शुरुआत से ही स्‍पोर्ट्स का काफी शौक था।

महेला जयवर्द्धने :

jayvardane
श्रीलंका के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में से एक महेला जयवर्द्धने ने साल 1997 में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। बाद में महेला जयवर्द्धने ने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं और श्रीलंका क्रिकेट को नई ऊंचाईंयां दीं।

क्रिस गेल :

gyale
साल 2000 में क्रिस गेल कुछ इस तरह हुआ करते थे। पहले दुबले-पतले से गेल आज मसल्‍समैन के नाम से जाने जाते हैं। क्रिकेट इतिहास में शायद ही कोई ऐसा बल्‍लेबाज हो, जो गेल से लंबे छक्‍के मार सके।

केविन पीटरसन :

kevin
इंग्‍लैंड के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक केविन पीटरसन को फैशन का हमेशा शौक रहा। क्रिकेट स्‍टार बनने से पहले ही पीटरसन अपने लुक और ड्रेस पर खासा ध्‍यान देते थे। फिलहाल वह एक कपडों के ब्रांड Nena & Pasadena का बिजनेस करते हैं।

हाशिम अमला :

hashima amla
हाशिम अमला को लोग उनकी दाढ़ी से ज्‍यादा जानते हैं। अमला एक बेहतर बल्‍लेबाज हैं इसमें कोई दोराय नहीं। लेकिन शुरुआत में वह क्‍लीन शेव रहते थे। तस्‍वीर में देखिए जब वह साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम में थे। और अब वह नेशनल टीम की तरफ से खेलते हैं।

मिशेल जॉनसन :

johnson
आस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन भी काफी फैशनेबल हैं। अपने एक हाथ पर टैटू और मूंछों के साथ उनका लुक देखने लायक है।

एमएस धोनी :

dhoni
भारत के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में वनडे डेब्‍यू किया था। धोनी एक छोटे से शहर रांची से आए और क्रिकेट की दुनिया का सितारा बन गए। शुरुआत में कोहली को अपनी हेयर स्‍टाईल के लिए जाना जाता था। लंबे और भूरे बाल उनकी खास पहचान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।