लोकेश राहुल का दूसरे टेस्ट में खेलना तय : विराट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकेश राहुल का दूसरे टेस्ट में खेलना तय : विराट

NULL

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि ओपनर लोकेश राहुल इस मैच के लिये अंतिम एकादश में लौटेंगे और एक ओपनर को बाहर जाना होगा। विराट ने यहां संवाददाता सम्मेलन में टीम संयोजन को लेकर पूछे जाने और खासतौर पर राहुल के खेलने की संभावना पर कहा देखिये राहुल एक स्थापित ओपनर हैं जिन्होंने पिछले दो वर्षों में भारतीय टीम के लिये काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अंतिम एकादश के लिये जहां तक मेरा मानना है राहुल एकादश में आ रहे हैं कप्तान ने कहा राहुल के लिये दोनों ओपनरों शिखर धवन और अभिनव मुकुंद में से एक को जगह बनानी होगी। राहुल ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले दो वर्षों में किया है उससे वह वापसी करने और नयी शुरूआत करने के हकदार हैं।

उल्लेखनीय है कि शिखर ने गाले में पहले टेस्ट में 190 रन बनाये थे जबकि दूसरे ओपनर मुकुंद ने दूसरी पारी में 81 बनाये थे। कप्तान के इस बयान के बाद पूरी संभावना है कि मुकुंद दूसरे टेस्ट में बाहर बैठेंगे। विराट ने साथ ही कहा किसी भी मैच से पहले हम अपने 12 खिलाड़ी तय कर लेते हैं और विकेट देखने के बाद ही एकादश तय की जाती है। मैच की सुबह विकेट देखने के बाद ही हम एकादश का अंतिम फैसला करेंगे। लेकिन इतना निश्चित है कि राहुल इस मैच में खेलेंगे। राहुल गाले टेस्ट से पहले बुखार होने से मैच में नहीं खेल पाये थे लेकिन पिछले दो तीन दिनों में उन्होंने टीम के साथ अभ्यास किया है और वह पूरी तरह फिट हैं।

दूसरे टेस्ट के विकेट के लिये विराट ने कहा हमने विकेट कल देखा था लेकिन आज नहीं देखा है। यह काफी अच्छा और ठोस विकेट दिखाई दे रहा है जिसपर परिणाम निकल सकता है। हमें इस तरह के विकेट का ही इंतजार था। यह टेस्ट मैच के लिये एक शानदार विकेट है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के खेलने की संभावना पर कप्तान ने कहा यह विकेट सूखा दिखाई दे रहा है जिसपर काफी घास भी है। मुझे नहीं पता कि आपने कौन सा विकेट देखा है जिसके चलते आप कुलदीप की संभावना के बारे में पूछ रहे हैं। हम एक दिन पहले कुछ घोषित नहीं करते। बातचीत चलती रहती है और विपक्षी टीम के लिये कुछ चौंकाने वाला तत्व मौजूद रहना चाहिये। विराट ने साथ ही कहा सभी संभावनाएं मौजूद हैं। हमारे सभी खिलाड़ी उतरने के लिये तैयार हैं। लेकिन कोई अंतिम फैसला मैच की सुबह विकेट देखने के बाद ही होगा। हम एक दिन पहले अपने एकादश घोषित नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।