आज है IPL 2019 ऑक्शन, 350 खिलाडियों की किस्मत का फैसला देखें लाइव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज है IPL 2019 ऑक्शन, 350 खिलाडियों की किस्मत का फैसला देखें लाइव

क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल का खुमार एक बार फिर लोगों पर चढ़ने लगा है और आज IPL 2019

क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल का खुमार एक बार फिर लोगों पर चढ़ने लगा है और आज आईपीएल 2019 का ऑक्शन होने जा रहा है। आपको बता दें बीते संस्करणों में ऑक्शन दो दिनों तक चलता था पर इस बार IPL 2019 ऑक्शन एक ही दिन में पूरा किया जायेगा और वो भी नए शहर में ।

 IPL 2019 ऑक्शन

IPL 2019 ऑक्शन को आप इस बार लाइव भी देख सकते है। इस बार आईपीएल 2019 के ग्रैंड ऑक्शन में 350 खिलाडियों की नीलामी होगी जिसमे से 228 भारतीय है। आपको बता दें की इन 350 खिलाडियों की लिस्ट को तीन केटेगरी में बांटा गया है बल्लेबाज , गेंदबाज और आल राउंडर। आईपीएल 2019 का ये महा ऑक्शन इस बार जयपुर में होने जा रहा है और दोपहर 2:30 PM से शुरू हो जायेगा।

 IPL 2019 ऑक्शन

आपको बता दें इस बार आईपीएल 2019 में 1003 खिलाडियों को ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया गया था और 8 फ्रेंचाइस के आवेदन के बाद , इन खिलाडियों में से 346 को फाइनल किया गया। इस बार ऑक्शन के अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ है और सिर्फ 9 खिलाडी ही इस टॉप ब्रैकेट में शामिल है और इस टॉप लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाडी शामिल नहीं है।

 IPL 2019 ऑक्शन

IPL 2019 ऑक्शन कब है? : इंडियन प्रीमियर लीग 201 9 ऑक्शन मंगलवार, 18 दिसंबर, 2018 को होगी।

 IPL 2019 ऑक्शन

IPL 2019 ऑक्शन स्थल कहां है? : जयपुर, राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग 201 9 ऑक्शन आयोजित की जाएगी।

 IPL 2019 ऑक्शन

आईपीएल 2019 की ऑक्शन कब होगी?: इंडियन प्रीमियर लीग 201 9 ऑक्शन 14: 30 pm से रू होगी।

 IPL 2019 ऑक्शन

कौन सा चैनल IPL 2019 ऑक्शन प्रसारित करेगा?: आईपीएल 201 9 नीलामी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगी। कवरेज स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार 1 स्पोर्ट्स तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी में फैलाया जाएगा। ।

 IPL 2019 ऑक्शन

आईपीएल 2019 ऑक्शन की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें ? : आईपीएल 201 9 नीलामी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। साथ ही ताजा लाइव अपडेट्स के जुड़े रहे punjabkesari.com के साथ।

आईपीएल नीलामी में सितारों की साख दांव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।