दिल की सुनें, लेकिन लक्ष्य पर डटे रहें : धवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल की सुनें, लेकिन लक्ष्य पर डटे रहें : धवन

गब्बर के नाम से विख्यात शिखर धवन के अनुसार जीवन मे संतुलन और निरंतरता ज़रूरी है और यदि

नई दिल्ली : जो कुछ करना है दिल से करें लेकिन सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए, चूंकि इसके लाभ हैं तो नुकसान भी कम नहीं हैं, दिल्ली कैपिटल्स के जाने-माने खिलाड़ियों शिखर धवन, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने आज यहां जेटकिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के गुण-दोषों पर विचार व्यक्त किए। अपनी टीम, दिल्ली कैपिटल्स की कामयाबी और अपने संघर्ष के बारे मे विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कामयाबी में कड़ी मेहनत और परिवार की कुर्बानी का बड़ा हाथ रहा है| ठीक इसी प्रकार दिल्ली कैपिटल्स ने भी एकजुटता और बेहतर तालमेल से नई पहचान बनाई है।

उनकी टीम फिलहाल शीर्ष तीन में शामिल है और सभी खिलाड़ियों ने एक राय से कहा कि उनका लक्ष्य खिताब जीतना है फिर चाहे सामने कोई भी हो।| भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से विख्यात शिखर धवन के अनुसार जीवन मे संतुलन और निरंतरता ज़रूरी है और यदि कोई भी काम आप दिल से करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी। इसके लिए मेडीटेशन की मदद ली जा सकती है। क्रिकेट जैसे खेल मे धैर्य के साथ-साथ फिटनेस, स्किल और निरंतर अभ्यास को शिखर ने महत्वपूर्ण बताया तो ईशांत शर्मा ने हार नहीं मानने और जिद्द ठानने पर ज़ोर दिया। हनुमा विहारी के अनुसार खिलाड़ी या कोई भी इंसान यदि अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले तो जीत अवश्य होगी।

ईशांत ने कहा कि उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए। उनकी बात को मजबूती प्रदान करते हुए ऋषभ ने कामयाबी और नाकामी को जीवन का पार्ट बताया और कहा कि लगातार लड़ते रहने से सफलता मिल कर रहती है। सभी खिलाड़ियों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को उनके हाल पर छोड़ दें और उन्हें उनकी क़ाबलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दें। यदि उनमे अच्छे खिलाड़ी बनने के गुण नहीं हैं तो उनके साथ ज़ोर-जबरदस्ती ना करें।

गब्बर ने ऋषभ पंत का किया बचाव
इसमे दो राय नहीं कि ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट का चमकता हुआ सितारा हैं और कुछ एक सालों मे वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प हो सकते हैं। क्रिकेट जानकारों की राय में ऋषभ पंत धोनी जैसी प्रतिभा के धनी हैं लेकिन जब यह पूछा जाए कि पंत और धोनी में कौन बेहतर है तो सवाल अटपटा लगता है।

तब स्थिति और हास्यास्पद बन जाती है जब खुद ऋषभ से इस बारे में पूछा जाए। स्वाभाविक है ऋषभ निरूतर होगा। आज यहां एक कार्यक्रम में जब ऋषभ सकुचा गया और जवाब देते नहीं बना तो शिखर धवन ने उसकी भावनाओं को समझते हुए माइक थामा और मौके पर चौका मारते हुए कहा कि धोनी भाई निर्विवाद रूप से श्रेष्ठ हैं और उनकी रिटायरमेंट के बाद यह दायत्व ऋषभ को संभालना है।

(राजेंद्र सजवान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।