बेंगलुरू : एबी डिविलियर्स भले ही आईपीएल मैच के दौरान सीमा रेखा पर लिये गये अपने कैच को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं लेकिन भारत और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘स्पाइडरमैन जैसा काम’ करार दिया। कोहली ने मैच के बाद कहाकि डिविलियर्स जैसा कैच तो स्पाइडरमैन ही ले सकता है। एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता। उनके शॉट्स का तो मैं पहले ही कायल हूं और उनका क्षेत्ररक्षण अविश्वसनीय है। डिविलियर्स ने हालांकि अपने इस उल्लेखनीय कैच को खास तवज्जो नहीं दी। वह हवा में लहराकर सही समय पर अपना दायां हाथ गेंद की दिशा में लेकर आये। गेंद उनके हाथ पर चिपक गयी।
कोहली सहित उनके सभी साथी हतप्रभ थे। कोहली ने तो तुरंत ही सीमा रेखा की तरफ दौड़ लगाकर डिविलियर्स को गले लगा दिया था। डिविलियर्स ने कहा कि कैच लेकर मैंने इसे वास्तविकता से अधिक मुश्किल बना दिया। गेंद अंतिम क्षणों में थोड़ा घूम गयी थी और सौभाग्य से वह मेरे हाथ पर चिपक गयी। मैं कैच लेने की सही स्थिति में नहीं था। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह भारत में अपनी लोकप्रियता से हैरान हैं। वह जब भी बल्लेबाजी के लिये आते हैं तो स्टेडियम में उनका नाम गूंजने लग जाता है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।